

ABP के नाम से फर्जी ओपिनियन पोल सोशल मीडिया पर वायरल
भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय चैनल ABP के नाम से फर्जी ओपिनियन पोल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस फर्जी ओपिनियन पोल के वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर और प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्विटर पर पोस्ट भी कर दिया है। एबीपी न्यूज़ संवाददाता की आपत्ति के बाद दोनों ने इसे डिलीट कर दिया है।
एबीपी न्यूज़ के प्रदेश ब्यूरो प्रमुख बृजेश राजपूत ने एक ट्वीट कर यह स्पष्ट किया कि एबीपी न्यूज़ के पुराने सर्वे के साथ छेड़छाड़ कर बनाया गया ग्राफिक्स है। ऐसा कोई सर्वे या ओपिनियन पोल चैनल ने नहीं करवाया है।
सम्मानीय मिश्रा जी ये @ABPNews के पुराने सर्वे के साथ छेड़ छाड़ कर बनाया गया ग्राफ़िक्स है, ऐसा कोई सर्वे या ओपिनियन पोल चेनल ने नहीं करवाया है, कृपया इसे प्रसारित ना करें और संभव हो तो इसे हटायें, @KKMishraINC https://t.co/0OW4nbEZ4J
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) September 9, 2023
देखिए इसी सम्बन्ध में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का ट्वीट-
दिग्विजय सिंह जी हार की हताशा से बचने के लिए और कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर फर्जी सर्वे चला रहे हैं। pic.twitter.com/M3wztrPVYt
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 9, 2023
(ABP News से क्षमा के साथ, गलतफहमी में मीडियावाला द्वारा भी इस समाचार को प्रसारित कर दिया गया था जिसे तुरंत हटा दिया गया है)