Fake Police : नकली पुलिस वाले और तांत्रिक छोटू के कई कारनामे

रवि मंत्री और अधिकारियों से बात का नाटक कर रौब झाड़ता

1207

Fake Police : नकली पुलिस वाले और तांत्रिक छोटू के कई कारनामे

Indore : पुलिस की गिरफ्त में आए नकली पुलिस (Fake Police) वाला बनकर ठगी करने वाले रवि सोलंकी (Ravi Solanki) और छोटू महाराज (Chotu maharaj) से पूछताछ में उसके नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। वह तांत्रिक के जरिए महिलाओं और युवतियों से मिलता था और उन्हें ठगी का शिकार बनाता था।

उसके द्वारा ठगी का शिकार हुई दो युवतियां पुलिस के पास पहुंची और बताया कि उसने होमगार्ड और पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 1 लाख और 80 हजार रुपए की ठगी की गई।

Fake Police

पुलिस के अनुसार दो युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई कि रवि सोलंकी से महिला तांत्रिक छोटू महाराज (Chotu Maharaj) ने मिलवाया था। उसने दोनों को नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। एक से 1 लाख रुपए और दूसरी से 80 हजार रुपए ले लिए। दोनों मध्यमवर्गीय परिवार से है। किसी तरह रुपयों की व्यवस्था कर उसे दिए। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी और अब पकड़ाने की जानकारी मिली तो वे पुलिस के पास पहुंची।

युवतियों ने पुलिस को बताया कि रवि उनके सामने कभी किसी मंत्री तो कभी किसी अधिकारी या फिर दिल्ली में बात करने का झांसा देकर रौब झाड़ता था। उसने झांसे में लेकर अलग-अलग बार हमसे रुपए लिए। एक युवती की मां ने तो बेटी को नौकरी लगाने के लिए लोगों से रुपए उधार लेकर रवि को दिए थे।

Fake Police

छोटू का साथी हिरासत में

पुलिस ने महिला तांत्रिक छोटू महाराज के साथ उसके साथी विष्णु को भी गिरफ्त में लिया है। विष्णु छोटू के साथ ही रहता था। पुलिस अब इनके द्वारा ठगे गए लोगों की तलाश में है। माना जा रहा है रवि और छोटू महाराज मिलकर लोगों को तंत्र क्रिया के नाम पर पर छलते थे। दोनों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इनके द्वारा ठगे गए कोई भी व्यक्ति अगर शिकायत करने सामने आते हैं तो मामले में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

Fake Police

छोटू के जरिए मुलाकात

तांत्रिक और रवि से पूछताछ में खुलासा हुआ कि रवि तांत्रिक के जरिए महिलाओं और युवतियों से मिलता था और बाद में उनके साथ झांसा देकर ठगी करता था। ठगी के रुपयों में से वह तांत्रिक को भी कमीशन देता था।रवि के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर थाने पर चालू हालत में रखा है। उसके मोबाइल पर कई लड़कियों के कॉल आ रहे हैं, पुलिस उनसे बात कर रवि की सच्चाई बता रही है। साथ ही यह भी कह रही है कि यदि तुम्हारे साथ भी ठगी या किसी प्रकार का फ्रॉड किया हो तो वे शिकायत दर्ज कराएं।

Also Read: Mandsaur MP: चाची को डायन बताकर भतीजे ने काट दी उसकी गर्दन 

कई शिकायतें मिलेंगी

अब तक रवि के खिलाफ पुलिस के पास एक दर्जन से अधिक शिकायतें आ चुकी है। इनमें से कुछ में पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज किया है, जबकि अन्य की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि उसके खिलाफ और भी शिकायतें आएंगी, क्योंकि उसने कई लोगों के साथ ठगी की है। जिस तरह नकली पुलिस वाले के खिलाफ शिकायतें आ रही और पुलिस जांच कर रही है। उससे पुलिस का मानना है कि उसने कई लोगों को झांसा देकर रुपए ऐंठे हैं।