Fake Registration Case : कलेक्टर की जांच में ₹100 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीनों की फर्जी रजिस्ट्रियों का मामला उजागर!

जिला पंजीयन कार्यालय के रिकॉर्ड रूम से भी मूल रजिस्ट्रियां हटाकर फर्जी लगा दी गई!

1346

Fake Registration Case : कलेक्टर की जांच में ₹100 करोड़ से ज्यादा कीमत की जमीनों की फर्जी रजिस्ट्रियों का मामला उजागर!

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा कराई गई जांच में जिले में 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों और जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री तैयार किए जाने का मामला उजागर हुआ है। आश्चर्य है कि जिन संपत्तियों और जमीनों की फर्जी रजिस्ट्रियां तैयार की गई, वे फर्जी रजिस्ट्रियां रजिस्टर कार्यालय की रिकॉर्ड पंजी में भी लगी हुई पाई गईं। बताया गया कि कलेक्टर के पास लंबे समय से शिकायतें पहुंच रही थीं, कि उनकी संपत्तियों और जमीनों की अन्य लोगों द्वारा फर्जी रजिस्ट्रियां करा ली गई हैं। जबकि, उन्होंने अपनी संपत्तियों और जमीनों का क्रय विक्रय किया ही नहीं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने इसकी जांच वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा से कराई थी। शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए एमजी रोड थाने पर एफआईआर कराई और रिकार्ड रूम के प्रभारी को सस्पेंड किया था। नगर निगम के कर्मचारियों पर भी कार्रवाई के लिए लिखा गया।

ऐसी अन्य रजिस्ट्रियों की जांच के लिए जिला पंजीयक चक्रपाणि मिश्रा के निर्देशन में 5 सदस्यीय जांच समिति बनाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। पिछले दिनों इस जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत कर दी। जांच में जिन 20 संपत्तियां और जमीनों की फर्जी रजिस्ट्रियां की गई हैं। उनका वर्तमान बाजार मूल्य 100 करोड़ से ज्यादा का है। यही नहीं जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जिला पंजीयन कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रखे जाने वाले रिकॉर्ड में भी मूल रजिस्ट्रियां हटाकर फर्जी लगा दी गई। इससे प्रतीत होता है कि फर्जी

रजिस्ट्रियां करने वाली गैंग से रिकार्ड रूम के भी कुछ कर्मचारी मिले हुए हैं।

इस मामले में जिला पंजीयन कार्यालय द्वारा पंढरीनाथ थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। जिन लोगों की जमीनों और संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्रियां तैयार की गई थी, वह लंबे समय से परेशान थे। जिन लोगों के नाम पर फर्जी रजिस्ट्रियां तैयार की गई, वह उनकी संपत्तियों पर बलपूर्वक कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में कलेक्टर ने इन सभी को भरोसा दिलाया था कि वह उनके साथ न्याय करेंगे।