Falguni Pathak : प्रसिद्ध गरबा गायिका फाल्गुनी पाठक ने ओंकारेश्वर में अभिषेक किया

1194

 

Omkareshwar : गुजरात की प्रसिद्ध गरबा गायिका फाल्गुनी पाठक ने देश विदेश में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। आज वे ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने पहुंची। फाल्गुनी पाठक का पूजन अभिषेक पंडित अशोक उपाध्याय ने सम्पन्न कराया।

 

परिजनों व दोस्तों के साथ यहां आई फाल्गुनी ने नौका विहार का भी लुफ्त उठाया। दर्शनों के बाद गायिका ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि,मेरे सदगुरु की कृपा से मुझे ममलेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान के अद्भुत दर्शनों का लाभ मिला इसके लिए मैं ईश्वर की ऋणी हुं। ओंकारेश्वर नगरी बहुत सुंदर है। यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा।

 

गायिका फाल्गुनी पाठक ने कहा कि यदि मुझे ओंकारेश्वर में आयोजित किसी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है तो ये मेरा सौभाग्य होगा। वे अपनी प्रस्तुति देंगी। अगर बाबा भोले की नगरी में बुलाते हैं, तो मैं और मेरी टीम जरूर आएंगे।