False Conspiracy to Kidnap : बेटे ने पिता से पैसे लेने के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची!

पुलिस ने अपहरण की कहानी बनाने वाले तीन दोस्तों को पकड़ लिया, एक फरार!

482

False Conspiracy to Kidnap : बेटे ने पिता से पैसे लेने के लिए अपहरण की झूठी साजिश रची!

Indore : एक लड़के ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए पिता को झूठा फोन लगवाकर 50 हजार रूपए मांगे। उसने खुद ने भी पिता को अपने अपहरण की झूठी कहानी सुनाई। लेकिन, जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो बाजी पलट गई। पुलिस ने तीन दोस्तों को पकड़ लिया, जबकि एक अभी फरार है।

घटना के मुताबिक, मुकेश बडोतकर पिता भूरूलाल बड़ोतकर (निवासी अम्बेनगर देवास) ने 28 जुलाई को विजय नगर थाने पर सूचना दी कि मेरा बेटा आयुष बड़ोतकर सुबह करीब 7 बजे इंदौर में कोचिंग का बोलकर घर से निकला था। दोपहर करीब 12 बजे आयुष ने अपने मोबाइल से मुझे फोन किया और बताया कि कुछ लोग मेरा पीछा कर रहे हैं। उसके बाद आयुष से फिर से फोन करके बताया कि उसे 4-5 लोगों ने रेडिसन चौराहे पर पकड़ लिया है। उसके बाद आयुष के मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आयुष को हमने पकड़ रखा है। इसे छोड़ने के लिए 50 हजार रुपए चाहिए, नहीं दिए तो हम आयुष को मारेंगे-पीटेंगे।

इस सूचना पर से विजय नगर थाने पर अपराध दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त अभिषेक आनंद (जोन-2), एडीसीपी राजेश व्यास, एसीपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व और थाना प्रभारी विजय नगर रविन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन से एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरियादी के बेटे आयुष बड़ोतकर को देवास सिविल लाईन पकड़कर उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि मैंने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए अपने दोस्त गोलू ठाकुर, अंकित मालवीय, सुमित सवालिया, आकाश चौहान से साथ मिलकर अपने अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा पकड़ने की झूठी कहानी बनाई।

पुलिस ने आरोपी अंकित, आकाश,सुमित को देवास से अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की। आरोपी गोलू ठाकुर अभी फरार है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह गुर्जर, एसआई विकास पाटिल, आरक्षक उत्कर्ष, नीलेश, राधेश्याम, रवि और जोन-2 की सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।