Famous Love Story of IAS-IPS : ये हैं अफसरों की वे पांच जोड़ियां, जिन्हें ट्रेनिंग के दौरान प्यार हुआ!

LBSNAA में ही इनका प्रेम परवान चढ़ा, बाद में ये शादी के बंधन में बंध गए!

638

Famous Love Story of IAS-IPS : ये हैं अफसरों की वे पांच जोड़ियां, जिन्हें ट्रेनिंग के दौरान प्यार हुआ!

New Delhi : प्रशासनिक सेवा अपने आप मे एक बिल्कुल अलग तरह का काम है। क्योंकि, सरकार और जनता सबकी नजर इन पर टिकी होती है। ये स्वाभाविक भी है क्योंकि इनके पास कोई भी जिम्मेदारी हो, इनके फैसलों पर सबकी नजर होती है। यहां तक कि इनकी पर्सनल लाइफ को भी लोग ध्यान में रखते हैं। अफसरों की निजी जिंदगी में जुड़े कुछ ऐसे राज होते हैं। राज यह कि कुछ अफसरों को ट्रेनिंग के दौरान अपने बैचमेट से प्यार हो गया। फिर उन्होंने प्रशिक्षण पूरा करने के साथ ही अपने प्यार के वादे को भी पूरा किया और शादी के बंधन में बंध गए।

देखिए आईएएस की तीन जोड़ियां!

अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह

IAS अर्तिका शुक्ला और IAS जसमीत सिंह राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी से है। यूपीएससी 2015 में तीसरी रैंक हासिल करने वाले जसमीत सिंह संधू दिल्ली के रहने वाले हैं। कैडर अलॉट हुआ तो जसमीत सिंह को राजस्थान और अर्तिका शुक्ला को भारतीय प्रशासनिक सेवा केंद्र शासित प्रदेश कैडर मिला। फिर अर्तिका शुक्ला ने आईएएस जसमीत सिंह संधू से शादी का हवाला देकर राजस्थान कैडर में आ गई। दोनों दिसम्बर 2017 में शादी के बंधन में बंध गए। अर्तिका शुक्ला और जसमीत सिंह को ट्रेनिंग के दौरान ही आपस मे प्यार हो गया था। इसके बाद, उन्होंने दिसंबर 2017 में शादी कर ली। अर्तिका शुक्ला के पिता बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर हैं और मां लीना शुक्ला हाउस वाइफहैं। अर्तिका के दो बड़े भाई गौरव शुक्ला और उत्कर्ष शुक्ला है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 19.47.18

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे

प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी IAS टीना डाबी चर्चा में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी ये काफी लोकप्रिय हैं। इनकी लव स्टोरी भी प्रशिक्षण के दौरान ही शुरू हुई। उन्हें भी पहली नजर में ही साल 2015 के यूपीएससी एग्जाम में दूसरी रैंक हासिल करने वालेआईएएस अफसर आमिर अतहर से इश्क हो गया था। इनकी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। हालांकि, इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली। दोनों ने तलाक ले लिया था। तलाक के बाद टीना ने IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी रचाई। प्रदीप गवांडे से भी टीना एक काम के सिलसिले में ही मिली थीं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 19.48.44

सृष्टि जयंत देशमुख और डॉ नागार्जुन बी गौड़ा

IAS सृष्टि जयंत देशमुख और आईएएस डॉ नागार्जुन बी गौड़ा का प्यार भी यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने के बाद होने वाली प्रशिक्षण के दौरान ही परवान चढ़ा था। LBSNAA यानी लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग पूरी करने के साथ ही इन दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 19.51.57

ये हैं IAS और IPS की 2 जोड़ी

पी मोनिका साल 2022 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस हैं। पिछले दिनों इस IAS-IPS की जोड़ी ने सादा तरीके से कोर्ट मैरिट की थी। शादी में महज 2000 रुपए खर्च किए। युवराज रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 19.53.46

स्मिता सभरवाल और डॉ अकुन सभरवाल!

2001 बैच की आईएएस अफसर स्मिता सभरवाल ने आईपीएस अफसर डॉ अकुन सभरवाल से शादी की थी। स्मिता सभरवाल व उनके बैचमेट और 2001 बैच के आईपीएस ऑफिसर डॉ अकुन सभरवाल से साल 2004 में सात फेरे लिए थे।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 19.55.40