

Mangilal Jat: प्रसिद्ध वैज्ञानिक मांगीलाल जाट 3 साल के लिए DARI के सचिव और ICAR के DG नियुक्त
नई दिल्ली: प्रसिद्ध वैज्ञानिक मांगी लाल जाट को तीन साल के लिए कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARI) का नया सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री जाट को पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
जाट वर्तमान में हैदराबाद स्थित अर्द्ध शुष्क उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (RCRISAT) में उप महानिदेशक (अनुसंधान) एवं वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में प्रख्यात वैज्ञानिकों की एक समिति, जिसमें ICAR के दो पूर्व महानिदेशक, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू के निदेशक और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे, ने 7 मार्च को पांच चयनित उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया। समिति की सिफारिश के आधार पर, ACC ने जाट की नियुक्ति को मंजूरी दी और 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई।