24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के यज्ञाचार्यों को दी विदाई

यज्ञाचार्यों ने रतलाम के आयोजन को बताया अभूतवूर्व

502

24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के यज्ञाचार्यों को दी विदाई

रतलाम।

रतलाम के राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 12 से 15 जनवरी तक आयोजित विराट 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को संपन्न करवाने आए अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे यज्ञचार्यों को सोमवार को विदाई दी गई।

शांतिकुंज से पधारे यज्ञचार्यों ने रतलाम के आयोजन को अभूतपूर्व बताया तथा रतलाम एवं मालवा की जनता को धर्म संस्कृति एवं समाज के प्रति जागरूक एवम निष्ठावान बताया।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ डीपी चौधरी,मुख्य ट्रस्टी पातीराम शर्मा, संगीता राठौड़,जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़, युवा प्रकोष्ठ प्रान्तीय समन्वयक विवेक चौधरी,मुरलीधर राठौड़ ने गायत्री परिवार एवं रतलाम नगर के श्रद्धालुओं की और से यज्ञचार्यों के निवास गुरुदेव स्मृति उपवन पर जाकर विदाई दी गई।

इस अवसर संगीता प्रकाश प्रभु राठौड़ द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के लिए 51 हजार रुपए की राशि का चेक भी समर्पित किया। शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक पं जितेंद्र मिश्रा ने गायत्री परिवार की ओर से रतलाम शहरवासियों के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि युगऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का कथन है कि जो व्यक्ति प्रतिकूल परिस्थितियों में भी धर्म के प्रचार प्रसार एवं सेवा का कार्य करता है वह संस्कृति का सच्चा श्रवण कुमार कहलाता है। पं. मिश्रा ने उड़ीसा के सिनापाली में होने वाले 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए प्रस्थान किया तथा शेष टोली ने यज्ञचार्य पंडित नरेंद्र विद्यार्थी के नेतृत्व में कोटा में होने वाले गायत्री महायज्ञ के लिए रवानगी दी।यज्ञाचार्यों ने शहर वासियों के उत्तम स्वास्थ्य,सुख शांति एवं प्रगति की मंगलकामनाएं अभिव्यक्त की।