फेयरवेल पार्टी : तेरे जैसा यार कहां.. गाने पर इमोशनल हुए सीनियर्स और जुनियर्स!

397

फेयरवेल पार्टी : तेरे जैसा यार कहां.. गाने पर इमोशनल हुए सीनियर्स और जुनियर्स!

Ratlam : रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी अंतिम वर्ष स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल कार्यक्रम हुआ। शहर के सालाखेड़ी स्थित राॅयल कैम्पस में आयोजित इस कार्यक्रम में कई कल्चरल प्रोग्राम हुए। डीजे की धुन पर सीनियर्स एवं जुनियर्स ने मिलकर स्टेज डांस किया।

वहीं तेरे जैसा यार कहां…… और जिन्दगी मिलेगी ना दौबारा…. जैसे गाने जब डीजे ने बजाए तो स्टूडेंट्स इमोशनल हो गए।

रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने विद्यार्थियों को अपने जीवन के अनुभवों के बारे में बताया। गुगालिया ने विद्यार्थियों को उनके कॉलेज जीवन की यादें संजोए रखने एवं आनंद के पल को जीने के तरीके बताए।

कार्यक्रम के दौरान जुनियर्स ने सभी सीनियर्स को टाइटल दिये। फेयरवेल पार्टी में शुभम कुमार को मिस्टर फेयरवेल, इलसा खान को मिस फेयरवेल और सिद्धि वर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का एवार्ड मिला।

कार्यक्रम में निर्देशक डाॅ. उबेद अफजल, प्रशासक डाॅ. दिनेश राजपुरोहित, प्राचार्य डाॅ. प्रवीण मंत्री, विभागाध्यक्ष डाॅ. अमित शर्मा, कपिल केरोल, जगदीश डूके, दीपिका कुमावत आदि स्टाफ उपस्थित रहें। फेयरवेल कार्यक्रम की संयोजक प्रो. शगुफ्ता खान रही। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अदिति त्रिवेदी, निधि, मुस्कान धाकड़ व कुन्दन पाल ने किया।