
Farm House Kurk : डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने पर इंदौर के कनाड़िया क्षेत्र में फॉर्म हाउस कुर्क!
Indore : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में राजस्व वसूली की कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में राजस्व वसूली के लिए कनाडिया तहसील क्षेत्र के तहत ग्राम झलारिया स्थित फॉर्म हाउस डायवर्सन राशि जमा नहीं करने पर कुर्क किया गया।
इंदौर जिले में राजस्व वसूली अभियान की तरह की जा रही है। इस तारतम्य में तहसील कनाडिया के ग्राम झलारिया स्थित भूमिस्वामी छगनलाल पुत्र भगवान लाल निवासी इंदौर द्वारा मांग सूचना जारी होने के बावजूद डायवर्सन राशि का भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद कनाड़िया तहसीलदार ने उक्त कार्रवाई संपादित की गई। कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह द्वारा राजस्व वसूली करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए है।

इस निर्देश के पालन में तहसील कनाडिया में डायवर्सन राशि रुपए लगभग 2 लाख की वसूली बकाया रहने एवं बकायादार को बार-बार सूचित करने के बाद भी बकायादार द्वारा डायवर्सन राशि जमा नहीं की जा रही थी। अंततः डायवर्शन बकाया राशि जमा नहीं करने पर ग्राम झालरिया स्थित शोभित शांति निकेतन फार्म हाउस को कुर्क करने कार्रवाई की गई।
कार्रवाई में नायब तहसीलदार कनाडिया अशोक परमार, कुर्क अमीन रविंद्र दुबे, पटवारी मनोज पटेल एवं अन्य उपस्थित रहे। इस फॉर्म हाउस को कुर्क कर लिया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व अनुभाग कनाडिया) ओम नारायण सिंह बड़कुल के निर्देश पर तहसीलदार कनाडिया द्वारा उक्त कार्रवाई की गई। बताया कि राजस्व वसूली के लिए इसी तरह लगातार कार्रवाई की जाएगी।





