
मोबाइल ढूंढने के चक्कर में गई किसान की जान — गोबर गैस प्लांट में गिरने से मौत!
खरगोन: मोबाइल ढूंढने के चक्कर में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनखेड़ी की है, जहां 42 वर्षीय श्रीचंद मेहता गोबर गैस प्लांट में मोबाइल खोजने के दौरान अंदर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत के अनुसार, कल श्रीचंद अपने खेत पर कार्य करने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी और भांजा भी साथ थे। अचानक उनका मोबाइल गोबर गैस प्लांट के मिक्सिंग टैंक में गिर गया। उसे निकालने के प्रयास में वे खुद भी टैंक के अंदर फिसलकर गिर गए।
पत्नी और भांजे को इस घटना का तुरंत पता नहीं चला। जब श्रीचंद देर तक नजर नहीं आए तो उन्होंने तलाश शुरू की और गोबर गैस प्लांट के पास उनकी चप्पल पड़ी देखी। इसके बाद ग्रामीणों को बुलाया गया। जांच करने पर पता चला कि श्रीचंद मिक्सिंग टैंक से होते हुए गैस स्टोरेज चेंबर में जा चुके हैं।

ग्रामीणों की मदद से चेंबर को तोड़ा गया और काफी मशक्कत के बाद श्रीचंद मेहता को बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है।
उधर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल उनके मोबाइल का पता नहीं चल सका है।




