छतरपुर में किसान ने खेत के बगल में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

755

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर- छतरपुर में एक 35 वर्षीय युवा किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जहां उसकी लाश उसके खेत के बगल के नरवा के किनारे में लगे पेड़ पर लटकी हुई मिली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा की है जहां 35 वर्षीय श्याम बिहारी यादव पिता किशनदास यादव ने अपने खेत के बगल के पास नरवा में लगे चिल्ला के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना और मामले की जानकारी लगने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है और शव का पंचनामा कर लाश को पेड़ से उतारकर पीएम के लिए भिजवा दिया है।

●मौत की वजह अभी अज्ञात पुलिस जांच में जुटी..

मौके पर मौजूद और जांच अधिकारी ASI मदन दुबे से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले में जांच चल रही है प्रथम दृष्टया मौत का कारण फांसी है। इसकी वजह पूछ-ताछ, जांच और PM रिपोर्ट आने के बाद हमारे वरिष्ठ अधिकारी ही बता पायेंगे।

●तीन नाबालिग बेटियों का था पिता..

जानकारी के मुताबिक मृतक 4 भाई थे जिसमें से मृतक दूसरे नंबर का भाई था जिसके 3 बेटियां और पत्नी है। जो कि खेती किसानी के साथ खुद का आपे (लोडर वाहन) भी चलाता था। दोपहर तक तो सब ठीक रहा उसने खाना भी खाया और खेत तरफ चला गया और शाम को पता चला कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली, इसकी वजह क्या है इसका अभी पता नहीं चल सका है अभी अज्ञात है।

परिवार में हाहाकार और मातम मचा हुआ है तो वहीं गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिससे वक़्त की नजाकत को देखते हुए इस समय परिजनों से बात करना उचित नहीं था।