New Zealand Qualify : भारत का अभियान खत्म, नामीबिया से आखिरी मैच कल

अफगानिस्तान को हराकर न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचा

555
New Zealand Qualify

New Zealand Qualify : भारत का अभियान खत्म, नामीबिया से आखिरी मैच कल

Abu Dhabi : दो दिन पहले एक न्यूज़ चैनल पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से सवाल किया गया था कि यदि  न्यूजीलैंड से अफगानिस्तान से  हार गया तो भारत की रणनीति क्या होगी? इस पर जडेजा का जवाब था कि हम अपना बैग पैक कर लेंगे! आज वही हुआ।

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आज T-20 वर्ल्ड कप में 8 विकेट हरा दिया और वो सेमी फ़ाइनल में पहुँच गया। इसके साथ ही भारत की सेमी फ़ाइनल में जाने की रही-सही उम्मीदें भी ख़त्म हो गई! पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से हारने के बाद भारत के सामने यही एक विकल्प बचा था!

भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हराता। ऐसे में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 6-6 अंक होते। भारत अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए नेट रन रेट के हिसाब से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करता, लेकिन यहां न्यूजीलैंड ने मैच जीतते हुए 8 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली।

अफगानिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के सुपर-12 के मैच में न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हार मिली। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने अफगानिस्तान को पहले 124 रनों पर रोका, फिर 18.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 125 रन बनाते हुए आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। अब T-20 वर्ल्ड कप की चारों सेमीफाइनल टीमों का नाम तय हो गया।

New Zealand और अफगानिस्तान मैच की बात करें, तो कप्तान विलियमसन ने अपनी सफल भूमिका निभाई। उन्होंने 42 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। डेवोन कॉनवे के साथ तीसरे विकेट के लिए 68 रन की अटूट साझेदारी की। मार्टिन गप्टिल ने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के सामने लक्ष्य छोटा था।

ऐसे में मुजीब उर रहमान (31 रन देकर एक) ने मिचेल को विकेट के पीछे कैच कराकर अफगानिस्तान के साथ भारतीय प्रशंसकों के चेहरों की रंगत लौटाई। गप्टिल ने मुजीब पर लगातार दो चौके लगाकर पावरप्ले में स्कोर 45 रन तक पहुंचाया। राशिद खान (27 रन देकर एक) ने इसके बाद गेंद संभाली और आते ही अपना असर दिखाया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने उन्हें पूरा सम्मान दिया। राशिद ने गप्टिल को गुगली पर बोल्ड करके T-20 क्रिकेट में अपना 400वां विकेट लिया।

WhatsApp Image 2021 11 07 at 6.18.04 AM

भारतीय समर्थकों के समर्थन के बीच पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड को अगले पांच ओवर तक गेंद ने सीमा रेखा तक नहीं पहुंचाने दी। विलियमसन ने 12वें ओवर में राशिद की गुगली को अच्छी तरह से पढ़कर उसे मिड विकेट पर 4 रन के लिए भेजा। कॉनवे ने पहले स्पिनरों को जांचा परखा और फिर मोहम्मद नबी पर दो चौके लगाकर दबाव को पूरी तरह से खत्म किया। उन्होंने रिवर्स स्वीप से राशिद पर भी चौका लगाया। विलियमसन की पारी की विशेषता यह रही कि उन्होंने किसी भी समय जल्दबाजी नहीं दिखाई और सहजता से टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

New Zealand Qualify

MP दिसम्बर में प्राप्त कर लेगा सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य, महाअभियान की चार तारीखों को याद रखें- CM शिवराज

इससे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान के आकर्षक अर्धशतक के बावजूद अफगानिस्तान ने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट पर 124 रन बनाए। अफगानिस्तान ने हालांकि तीन विकेट 19 रन पर गंवा दिए जिसका प्रभाव उसकी पूरी पारी पर दिखा। उसके केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें नजीबुल्लाह ने 48 गेंदों पर 73 रन बनाए जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

सेमी फ़ाइनल की 4 टीम तय

ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वॉलिफाई किया, जबकि ग्रुप-2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारतीय टीम को अपने शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली थी। इसके बाद उसने अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए वापसी की, लेकिन अब उसका नामीबिया के खिलाफ मैच सिर्फ औपचारिकता है।