CM का किसानों ने किया आभार व्यक्त, मामला विधायक द्वारा कृषकों को कृषि यंत्र देने का

कृषि यंत्र पाकर खिल उठे कृषकों के चेहरे

1115

CM का किसानों ने किया आभार व्यक्त, मामला विधायक द्वारा कृषकों को कृषि यंत्र देने का

Ratlam : निःशुल्क कृषि यंत्र योजना के तहत ग्राम ढिकवा में विधायक दिलीप मकवाना द्वारा अनेक वर्ग के किसानों को यंत्र वितरित किए। कृषि यंत्र पाते ही किसानों के चेहरे खिल उठे और वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित करते नजर आए।शासन की योजना का लाभ मिलने से कई किसान इससे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।

विधायक दिलीप मकवाना ने बताया कि भाजपा सरकार की जनहितैषी नि:शुल्क कृषि यंत्र योजना अंतर्गत ग्राम ढिकवा में यंत्र वितरण का यह कार्यक्रम रखा गया था। जिसके साथ विभिन्न क्षेत्र के कई कृषकों को कृषि यंत्र वितरित किए। इस दौरान सरपंच बलराम जाट, छगन जाट, मांगीलाल गोदारा, रामलाल भगोरा, शंकरलाल सरकार, रघुनाथ राठौर, गोविंद राम टांडी एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।