Farmers Protest: हरियाणा पुलिस के 24 जवान घायल, किसान बोले- पीएम MSP पर कानूनी गारंटी दें

663

Farmers Protest: हरियाणा पुलिस के 24 जवान घायल, किसान बोले- पीएम MSP पर कानूनी गारंटी दें

Farmer Protest : किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज दूसरा दिन है। प्रदर्शनकारी किसान पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर ट्रैक्ट्रर ट्रॉली के साथ डटे हैं। रात भर किसान बॉर्डर पर ही रहे।

किसान हर हाल में दिल्ली जाना चाहते हैं तो हरियाणा पुलिस किसी भी सूरत में किसानों को राज्य में घुसने नहीं देना चाहती। वहीं, हरियाणा के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी।

Farmer’s Movement :’दिल्ली कूच’, पुलिस और किसानों के बीच झड़प,पथराव,लगा 5 किलोमीटर लंबा जाम /