Farmers Protest : जंतर मंतर पर जुटे सैकड़ों किसान, जमकर की नारेबाजी

545

Farmers Protest : जंतर मंतर पर जुटे सैकड़ों किसान, जमकर की नारेबाजी

दिल्ली.दिल्ली के जंतर मंतर पर बुलायी गई ‘महापंचायत’ में भाग लेने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विभिन्न राज्यों से सैकड़ों किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं.

इस दौरान उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

इस महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के दिल्ली के कई इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा है. दिल्ली पुलिस ने किसानों को जंतर-मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी है.

उधर एसकेएम नेताओं ने दावा किया कि कुछ जगहों पर किसानों को जंतर मंतर पहुंचने से रोका जा रहा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज किया है. एसकेएम के सदस्य और ‘महापंचायत’ के आयोजक अभिमन्यु सिंह कोहर ने कहा, ‘महापंचायत एक दिवसीय शांतिपूर्ण कार्यक्रम है, जहां हम एमएसपी पर कानूनी गारंटी और बिजली संशोधन विधेयक 2022 रद्द करने समेत अपनी मांगों को दोहराएंगे.