
Farmers Tractor Rally : सोयाबीन के मूल्य ₹8000 क्विंटल को लेकर किसान सड़क पर, ट्रैक्टर रैली निकाली!
: यहां किसानों ने सोयाबीन के भाव को लेकर ट्रैक्टर रैली निकाली। आसपास के कई गांव के किसान भगवा ध्वज और हाथ में तख्तियां लेकर रैली में शामिल हुए। सभी किसान गौतमपुरा नाके से रैली के रूप में नगर से होते हुए मंडी प्रांगण में एकत्रित हुए। जनसभा को किसान संघ के संभाग अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष लीलाधर पटेल, तहसील प्रभारी दिनेश नागर संबोधित किया।

उन्होंने बताया कि 2014 में सोयाबीन ₹4000 क्विंटल बिका था। 2024 में 4500 रु क्विंटल बिक रहा। आख़िर सरकार किसानों के साथ यह अन्याय क्यों कर रही। आज की तारीख में इस भाव में किसानों की लागत भी नहीं निकल रही। दवाई, खाद, बीज और सोयाबीन कटाई की किसान पूर्ति कैसे करेंगे! सरकार किसानों पर ध्यान नहीं दे रही, वही दूसरी तरफ़ सरकार किसानों की भूमि का अधिग्रहण भी कर रही, जिसका उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा। कब तक किसान दोहरी मार खाता रहेगा। भोपाल से लेकर दिल्ली तक भाजपा की सरकार है और हमारे ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री है। इसके बावजूद भी किसानों का उद्धार नहीं हो रहा है।

संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि अगर ऐसा ही चल रहा है तो आने वाले समय में पहले हुए किसान आंदोलन की तरह ऐसा ही बड़ा आंदोलन हमें फिर करना पड़ेगा, जो हमारा अधिकार दिलाएगा और हमारी फसलों के दाम भी दिलाएगा। सोई हुई सरकार को आंदोलन के माध्यम से हमें जगाना पड़ेगा। आज की इस टैक्टर रैली में भगवा ध्वज के बैनर तले सभी दल के नेता एकत्रित हुए। रैली में जिला कार्यकारिणी सदस्य हंसराज धाकड़, तहसील मंत्री रतन चौधरी, मोतीराम ठाकुर,दिनेश चौधरी, मलखान,सिंह ठाकुर, चंदनसिंह बडवाया, मनमोहनसिंह मौर्य, आदि किसान नेता मौजूद थे।





