कृषकों को मिलेगा पर्याप्त खाद,बैतूल विजिट से लौटे कृषि मंत्री ने इटारसी में विश्वास दिलाया

1160

कृषकों को मिलेगा पर्याप्त खाद,बैतूल विजिट से लौटे कृषि मंत्री ने इटारसी में विश्वास दिलाया

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

इटारसी/ बैतूल। नर्मदापुरम व प्रदेश के हर जिले में किसानों को पर्याप्त खाद मिलेगा। कांग्रेस द्वारा यह भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि जिले व प्रदेश में यूरिया व अन्य खाद की कमी है,जिससे उनकी बौनी लेट हो रही है। जो कि एक बहुत बड़ा झूठ है। नर्मदापुरम सहित सभी जिलों में खाद का पर्याप्त स्टॉक है। साथ ही प्रदेश में लगातार अभी भी खाद के रैक आ रहे हैं।सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक किसान को पर्याप्त खाद समय पर मिल सके। यह विश्वास आज रात 10 बजे,कृषि मंत्री कमल पटेल ने इटारसी रेलवे स्टेशन पर अपने से मिलने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं को दिलाया। कृषि मंत्री कमल पटेल आज दिन भर के बैतूल जिले के दौरे से सड़क मार्ग से लौटे व इटारसी से श्री धाम एक्सप्रेस से मुरैना के लिए रवाना हुए,जहां से वे पहले मथुरा जायेंगे व फिर वहां से दिल्ली रवाना होंगे।

WhatsApp Image 2022 11 12 at 11.50.30 PM 1

श्री पटेल के मित्र भाजपा नेता संदेश पुरोहित सुकतवा से ही उनके साथ आए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से काफी देर चर्चा भी की। इटारसी स्टेशन पर उनसे मिलने वालों में दो प्रकाष्ठों के प्रदेश सहसंयोजक गण संदेश पुरोहित व दीपक अग्रवाल,भाजपा नगर उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शेलेंद्र दीक्षित,नगर अध्यक्ष जोगिंदर सिंह,कुलदीप रावत,नंदकिशोर सोनी,मनोज अग्रवाल,मनीष अग्रवाल आदि प्रमुख थे। श्री पटेल ने इसके पूर्व बैतूल जिले में कई प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आमला में उन्नयन निर्माण कार्य के अंतर्गत 5 करोड़ 60 लाख रू की लागत राशि से नवनिर्मित अस्पताल भवन का लोकार्पण किया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा।

WhatsApp Image 2022 11 13 at 12.11.13 AM 1

डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय, आमला में 6 नवनिर्मित कक्षों का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद दुर्गादास , भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ला , विधायक योगेश पंडाग्रे भी मौजूद थे।आज ही बैतूल में श्री पटेल ने स्वर्गीय मधुलिका गर्ग अग्रवाल जी की स्मृति में आयोजित 7 वें निशुल्क कैंसर जांच उपचार एवं जागरूकता शिविर का शुभारंभ कर उपस्थित महानुभावों को संबोधित किया। इस दौरान महिला सुरक्षा नाम की पुस्तिका का विमोचन किया।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर बैतूल–हरदा सांसद दुर्गादास, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, विधायक योगेश पंडाग्रे , नीता दीदी (ब्रह्मकुमारी) समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।