Fashion Walk On Narmada Ghat: देवी अहिल्या के नर्मदा घाट पर पहली बार हुआ महेश्वरी साड़ी पहनकर फैशन वाॅक

छोटे पर्दे पर माँ देवी अहिल्या का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ऐतशा साँझगिरी भी हुई शामिल

548

Fashion Walk On Narmada Ghat: देवी अहिल्या के नर्मदा घाट पर पहली बार हुआ महेश्वरी साड़ी पहनकर फैशन वाॅक

आशुतोष पुरोहित की खास रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर में बीती रात देवी अहिल्या के विश्व प्रसिद्ध घाट पर महेश्वरी साड़ी पहनकर फैशन वॉक का आयोजन हुआ। इस दौरान शहर में महेश्वरी साड़ी के अद्भुत शो की हलचल देखने को मिली।

इंदौर और मुंबई के 40 से अधिक मॉडल ने नर्मदा तट पर रेम्प वाक किया। इस दौरान मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गये। पहली बार अपने शहर की हथकरघा महेश्वरी साड़ी को लेकर हुए आयोजन को देखकर मौजूद लोगों का मनमोह लिया।

मुंबई से विशेष तौर पर पहुंची देवी अहिल्या का किरदार निभाने वाली टीवी कलाकार एतशा सांझगिरी को देखने के लिये लोगो की भीड़ उमड़ी। इस दौरान देवी अहिल्या की नगरी में देवी आहिल्या का टीवी सीरियल में किरदार निभाने वाली टीवी कलाकार ने अपने जीवन में आये बदलाव को भी महेश्वरवासियों से साझा किये। रविवार की रात सम्पन्न हुआ फैशन वाॅक महेश्वरी साड़ी को लेकर अपनी अलग छाप छोड़ गया।

महेश्वर घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम के द्वारा माहेश्वरी साड़ियों को नए आयाम पर पहुंचाने का प्रयास किया। रविवार को आयोजित शो में मुंबई से विशेष तौर पर पहुंची एतशा सांझगिरी को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी। हर कोई दर्शक देवी अहिल्या का किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री को देखना चाहता था।

कार्यक्रम के लिए अहिल्या घाट पर नर्मदा तट पर एक भव्य स्टेज बनाया गया था। शो का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ IAS अधिकारी ज्योति शर्मा ने एसडीएम अग्रीम कुमार, डिप्टी कलेक्टर शिराली जैन की मौजूदगी में किया।