Fatal Attack : ज्वैलर्स के कर्मचारी पर कातिलाना हमला, घायल को धंसा चाकू लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, सराफा व्यापारियों में रोष!

नशेड़ियों का अड्डा बना शहर का सराफा बाजार! विधि विरुद्ध दोनों आरोपियों को पुलिस ने घटना के महज 3 घंटे बाद ही दबोचा!

1638

Fatal Attack : ज्वैलर्स के कर्मचारी पर कातिलाना हमला, घायल को धंसा चाकू लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, सराफा व्यापारियों में रोष!

Ratlam : शहर में गुंडों के आतंक से शहर के रहवासियों में रोष हैं, शहर बीते 3 दिनों में यह दुसरी चाकूबाजी की घटना हुई और सराफा बाजार स्थित आजाद चौक सर्कल नशेड़ियों और गुंडे-बदमाशों का अड्डा बना हुआ है, शहर के व्यवसायिक क्षेत्र में अधूरी पड़ी दुकाने सुविधा घर में बदल गई हैं। जहां प्रशासन ने सराफा व्यापारियों के लिए पार्किंग का इंतजाम किया हैं। जहां अपने वाहन खड़े करने जाने से व्यापारियों में भय बना रहता हैं व्यापारी अपने सराफा बाजार के सोशल मीडिया वाट्सअप प्लेटफार्म पर पुलिस की लचर व्यवस्था को कोस रहे हैं।

 

व्यापारी लिख रहें हैं कि बेखौफ सरे-आम मार-पीट और चाकूबाजी, अवैध वसूली करने वाले, शहर में बुलेट मोटरसाइकिल 3-3 सवार बेखौफ आवाज करते हुए भय पैदा करते हैं। शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में आए दिन गुंडागर्दी होना सराफा व्यापारियों के लिए चिंता का विषय है।

 

हां आपको बता दें कि शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार में सराफा दुकान पर काम करने वाले 30 वर्षीय युवक योगेश पिता श्यामलाल राठौर निवासी रामगढ़ को शुक्रवार को 2 गुंडों ने आजाद चौक में चाकू मार दिया। घायल युवक की पीठ में चाकू 6 सेंटीमीटर तक अंदर घुस गया था। पीठ में धसे चाकू के साथ क्षेत्र के लोग उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर जिला अस्पताल लाएं थे जिसे डॉक्टरों ने पीठ में धसे चाकू को ऑपरेशन थियेटर में निकालकर 8 टांके लगाए थे घायल की जांध में भी गुंडो ने चाकू मारा था जहां 6 सेंटीमीटर गहरा घाव था डॉक्टर ने जांघ पर भी 8 टांके लगाए और सर्जरी की थी।

 

बता दें कि सराफा बाजार में महावीर ज्वैलर्स पर काम करने वाले योगेश रात 8 बजे आजाद चौक सर्कल में रखी अपनी मोटरसाइकिल लेने अपने 2 दोस्तों के साथ अंदर गया था वहां पहले से ही मौजूद 2 गुंडों ने योगेश पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए थे। चाकू का 1 वार योगेश की जांघ में लगा था दुसरा वार पीठ में किया गया था और चाकू जब पीठ में घस गया था तब तब गुंडे उसे छोड़कर लक्कड़पीठा की और भाग निकले थे। उसके बाद योगेश के साथ गए दोस्त महेन्द्र सिंह व बादल जाट ने शोर मचाया था तब आसपास के लोग अंदर पहुंचे थे और घायल को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जिला अस्पताल लाएं थे।

 

इससे पहले शुक्रवार दोपहर को योगेश अपने दोनों दोस्तों के साथ दिन में 4 बजे सर्कल में लघुशंका करने गए थे तब कम उम्र साल के 2 लोग एक 17 साल के किशोर को गालियां देते हुए डरा रहें थे। योगेश ने उनका विरोध किया था और दोनों बदमाशों से किशोर का बचाव किया था। इसके बाद दोनों वहां से चले गए थे और रात 8 बजे शाप बंद होने के बाद तीनों दोस्त योगेश, महेन्द्र सिंह और बादल जाट सर्किल में रखी अपनी अपनी मोटरसाइकिलें लेने गए थे तभी दोनों ने उसपर हमला कर दिया था और भाग गए थे दोनों दोस्तों ने शोर मचाया तब तो क्षेत्र के समाजसेवी गणेश बैरागी उन्हें मोटरसाइकिल पर बिठाकर जिला अस्पताल लाएं थे।

 

क्या कहते हैं थाना प्रभारी!

दोनों आरोपियों को घटना के महज तीन घंटे बाद ही पकड़ लिया था दोनों पकड़ाए आरोपी विधि विरुद्ध बालक हैं, दोनों आरोपियों से पुछताछ की जा रही हैं।

अनुराग यादव!

थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम!