Fatal Attack : जानलेवा हमला करने वाले 7 गुंडों को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 गुंडों पर होगी जिलाबदर कार्रवाई!

430

Fatal Attack : जानलेवा हमला करने वाले 7 गुंडों को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 गुंडों पर होगी जिलाबदर कार्रवाई!

Ratlam : बीते रविवार की रात्री 10 बजे शहर के संत रविदास चौक पर आशीष सोनी और पवन परमार के बीच जमीन जायदाद संबंधित बात को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद विवाद बढ़ने के बाद पवन व उसके साथियों ने आशीष सोनी निवासी अमलताश कालोनी के साथ आए कांतिलाल उर्फ कमलेश पिता मोहनलाल मईड़ा पर प्राणघातक हमला कर दिया था। जिससे कांतिलाल उर्फ कमलेश के शरीर पर प्राणघातक गम्भीर चोटे पहुंची थी। मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने कांतिलाल और मजरुह ललीत मालीवाड़ की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 680/2024 धारा 109, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

एसपी अमित कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि मामले में आरोपी पवन पिता अम्बाराम परमार निवासी ज्योती नगर ने न्यायलय में आत्मसर्मण कर दिया था। पुलिस ने जिसकी फार्मल गिरफ्तारी लेते हुए न्यायालय से आरोपी का रिमांड प्राप्त करते हुए आरोपी पवन परमार से अन्य आरोपी के बारे में पुछताछ की तो पवन ने अपने अन्य साथियों के साथ चाकु, बैसबाल व डंडो से कांतिलाल उर्फ कमलेश पर प्राणघातक हमला करने के बाद घटना स्थल से फरार होना कबूला। मामले में एसपी अमित कुमार ने माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह गडरिया ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।

टीम द्वारा फरार आरोपी शुभम डाला पिता घनश्याम दमामी धामनोद हाल मुकाम ज्योती नगर, सोनु पिता शंकरलाल तेली निवासी गुलाबशाह वाली रोड़, नारायण उर्फ विक्की उर्फ महाकाल पिता कालुराम भुमक माली निवासी तेजाजी नगर, शैलेन्द्र उर्फ गोलू माडल पिता देवीलाल पडियार निवासी तेलियों की सड़क, विरेन्द्र पिता बाबुलाल राठौर निवासी सांवरिया मंदिर के पीछे, पुलिस ने फरार रितेश पिता ईश्वरलाल की तलाश की और मंगलवार को उसे भी पकड़ने में सफलता मिली। बता दें कि इससे पहले पवन (39) पिता अम्बाराम परमार निवासी ज्योती नगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया जा चुका था और उसने रिमांड के बाद अपने साथियों के नाम कबूले थे। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त की गई कार भी जब्त की। मामले में पुलिस को गोलू राठौड़, दादू राठौर, लक्की परमार, शिवम माली और मोहनेश की तलाश है।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी माणकचौक सुरेन्द्र सिंह गडरिया, कार्यवाहक उपनिरीक्षक एपी सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, सहायक उपनिरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर, नारायण सिंह, दिलीप सिंह रावत, चन्दर मार्को, हरिओम अकोदिया, रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोत, अमीचंद सिंगारे, सायबर सेल के हिम्मत सिंह की भूमिका रहीं।