चार दिन पहले जन्मे पुत्र को देखकर घर लौट रहा पिता हुआ सड़क हादसे का शिकार

आगर रोड पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत, दोस्त की हालत गंभीर

348
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

चार दिन पहले जन्मे पुत्र को देखकर घर लौट रहा पिता हुआ सड़क हादसे का शिकार

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । जिला चिकित्सालय के चरक भवन में चार दिन पहले जन्मे अपने पुत्र को देखकर घर लौट रहा पिता सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर हादसे में उसका दोस्त भी गंभीर बताया जा रहा है।

राघवी थाना क्षेत्र के कल्ला पिपल्या में रहने वाले शंकरसिंह पिता बालूसिंह उम्र 23 वर्ष की पत्नी कुशालबाई की डिलीवरी के चलते चरक भवन में भर्ती किया गया था। चार दिन पहले ही उसने पुत्र पुत्र को जन्म दिया था । शुक्रवार रात शंकर अपनी पत्नी और पुत्र को देखने के लिए दोस्त प्रधानसिंह के साथ बाइक से पहुंचा था।

चरक भवन से देर रात वापस लौटते समय राघवी क्षेत्र में पलवा फांटा पर अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। इस गंभीर दुर्घटना में मौके पर ही शंकर की मौत हो गई। वही उसका दोस्त प्रधान गंभीर रूप से घायल हुआ है। उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह पुलिस द्वारा मृतक शंकरसिंह का पोस्टमार्टम करवाया गया । परिजनों ने बताया कि शंकर गांव में किराना दुकान चलाता था। साथ ही खेती का काम भी करता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है ।