Father’s Killer : पिता की हत्या करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार!

आरोपी ने शराब पीने के मामूली विवाद में पिता की हत्या की!

542
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Father’s Killer : पिता की हत्या करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार!

Indore : एमजी रोड थाने पर रंगपंचमी के दिन निशा पति सुनिल जगताप ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उनके बेटे हितेश जगताप ने शराब पीने के विवाद मे अपने पिता सुनील जगताप के साथ मारपीट की और ईंट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। इस पर एमजी रोड पुलिस ने धारा 307 और 323 भादवि का मामला दर्ज किया। इलाज के दौरान सुनील जगताप की मृत्यु हो गई इसके बाद प्रकरण में धारा 302 भादवि का ईजाफा किया गया।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया।

पुलिस टीम ने लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुहिम चलाई। इस दौरान मिली सूचना पर आरोपी हितेश पिता सुनील जगताप को एमजी रोड पुलिस की टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।