बेंगलुरु टूर्नामेंट में पाँचवा मुकाबला हारी, दिल्ली की 6 विकेट से शानदार जीत

390

बेंगलुरु टूर्नामेंट में पाँचवा मुकाबला हारी, दिल्ली की 6 विकेट से शानदार जीत

मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। डी वाई पाटिल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 19.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर में दिल्ली को 9 रन की जरूरत थी। दिल्ली की मारियन कैप और जेस जोनासेन ने ओवर की शुरुआती 4 बॉल में इसे लक्ष्य को हासिल कर लिया। पहली पारी में बेंगलुरु से एलिस पेरी ने नाबाद 67 रन बनाए, वहीं दिल्ली से शिखा पांडे ने 3 विकेट झटके।

कैप-जोनासेन आखिर तक टिकी रहीं
जेमिमा रोड्रिग्ज 15वें ओवर में आउट हो गईं। उनके बाद मारियन कैप ने जेस जोनासेन के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों आखिर तक टिकी रहीं और करीबी मुकाबले में टीम को जीत दिलाई। कैप 35 और जोनासेन 22 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दिल्ली से आशा शोभना, मीगन शट और प्रीति बोस को एक-एक विकेट मिला। शेफाली वर्मा शून्य, एलिस कैप्सी 38 और मेग लेनिंग 15 रन बनाकर आउट हुईं।

पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत
दिल्ली ने पहले ही ओवर में शेफाली का विकेट गंवा दिया। इसके बाद एलिस कैप्सी ने आक्रामक बैटिंग की। वह 24 बॉल में 38 रन बनाकर आउट हुईं। जिसके बाद दिल्ली का स्कोर 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन हो गया।

एलिस पेरी ने 67 रन बनाए
बेंगलुरु ने पावरप्ले में बेहद धीमी शुरुआत की। कप्तान स्मृति मंधाना 8 रन ही बना सकीं। उनके बाद रिचा घोष 37, सोफी डिवाइन 21 और हीथर नाइट 11 रन बनाकर आउट हुईं। एलिस पेरी 67 रन के स्कोर पर श्रेयांका पाटिल (4*) के साथ नाबाद रहीं। पेरी ने रिचा के साथ 34 बॉल में 74 रन की पार्टनरशिप भी की।दिल्ली से शिखा पांडे को 3 विकेट और तारा नोरिस को एक विकेट मिला।

पावरप्ले में गंवाया मंधाना का विकेट
बेंगलुरु की टीम ने शुरुआती ओवरों में संभली हुई शुरुआत की। टीम ने 4 ओवर में बगैर नुकसान के 24 रन बना लिए। लेकिन पांचवें ओवर में मंधाना आउट हो गईं। उनके बाद आईं एलिस पेरी ने सोफी डिवाइन के साथ पारी संभाली, लेकिन पावरप्ले के 6 ओवरों में टीम एक विकेट खोकर 29 रन ही बना सकी।

संक्षिप्त स्कोर:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 20 ओवर में 150/4 (एलिसे पेरी 67 नाबाद, ऋचा घोष 37; शिखा पांडे 3/23)।
दिल्ली की राजधानियाँ: 19.4 ओवर में 154/4 (एलिस कैपसी 38, जेमिमाह रोड्रिग्स 32, मारिजान कैप 32 नाबाद, जेस जोनासेन 29 नाबाद; आशा शोबाना 2/27)।