FD Rate : महज 2 दिन में 5 बैंकों ने FD पर ब्याज की दरें बदली, 8.75% तक का ब्याज की घोषणा!
New Delhi : कई बैंकों ने अपनी एफडी दरों (FD Rate) में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हो गया। बैंकों की तरफ से यह बदलाव 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए किए गए हैं। बदलाव के बाद अब बैंक 8.75% तक का एफडी रेट ऑफर कर रहे हैं। जानिए कौन-कौन से बैंकों ने दरों में बदलाव किया है। एफडी रेट में बदलाव से कितना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।
पंजाब एंड सिंध बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक की तरफ से भी 1 जुलाई 2024 से 3 करोड़ रुपए तक की एफडी के लिए दरों को रिवाइज किया गया है. बैंक की तरफ से सबसे अधिक 7.8% का एफडी रेट वरिष्ठ नागरिकों को 666 दिन की अवधि के लिए दिया जा रहा है। वहीं बाकी लोगों को इसी अवधि के लिए सबसे अधिक 7.3% का ब्याज दिया जा रहा है।
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को 666 दिन की अवधि के लिए सबसे अधिक 7.8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। बाकी लोगों को इसी अवधि के लिए 7.3 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। यह दरें 30 जून से ही प्रभावी हो चुकी हैं।
आईसीआईसीआई बैंक
ICICI Bank ने अपनी एफडी की दरों को रिवाइज किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार यह दरें 29 जून 2024 से प्रभावी हो गई हैं। यह रिवाइज दरें 3 करोड़ रुपए तक की एफडी पर लागू होती हैं। बैंक की तरफ से ग्राहकों को एफडी पर सबसे अधिक 7.2% का ब्याज दिया जा रहा है, जो 15 महीने से लेकर 2 साल तक की अवधि के लिए है। वहीं सीनियर सिटीजन को दिया जाने वाला ब्याज 7.75% है, जो 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम तक की अवधि के लिए दिया जा रहा है।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक 1 जुलाई 2024 से एफडी की दरों को रिवाइज किया गया है। बैंक की तरफ से सबसे अधिक 7.75% की ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को 5-10 साल की एफडी पर ऑफर की जा रही है। वहीं अन्य लोगों को सबसे अधिक 7.2% का ब्याज दर 17 महीने से 18 महीने की एफडी पर दी जा रही है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से भी 3 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 1 जुलाई 2024 से दरों को रिवाइज किया गया है। बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा 8.75% का ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को 12 महीने की एफडी पर दिया जा रहा है। वहीं बाकी लोगों को 12 महीने की अवधि के लिए एफडी कराने पर 8.25% का ब्याज दिया जा रहा है।