FDC Drug : केंद्र सरकार ने 14 दवाओं पर लगाया बैन !

जानिये क्या है फिक्स डोज कॉम्बिनेशन ड्रग

1600
FDC Drug

केंद्र सरकार ने 14 दवाओं पर लगाया बैन !

केंद्र सरकार ने 14 FDC यानी फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशंसदवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें कई ऐसी कॉमन दवाएं हैं जो आमतौर पर छोटी-छोटी समस्याओं में ली जाती हैं.

जैसे- पैरासिटामॉल डिस्पर्सिबल टेबलेट, क्लोरफेनिरामाइन मेलेट और कोडीन सिरप. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ये ऐसी दवाएं हैं जिनसे जोखिम का खतरा बढ़ता है. इससे सेहत में सुधार का असर कम ही दिखता है.

सरकार ने यह कदम एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव के बाद उठाया है. यही वजह है कि बड़े स्तर पर लोगों को इसके जोखिम से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.सरकार ने फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशंस की ऐसी दवाओं पर रोक लगाई है जिसका इस्तेमाल इंफेक्शन, खांसी और बुखार जैसी आम समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है. यह दवाएं कितना असर दिखाती हैं, इसे जानने के लिए एक्सपर्ट की टीम ने जांच की है. इसके बाद ही एक्सपर्ट कमेटी ने केंद्र से इसकी कुछ दवाओं को रोक लगाने की सिफारिश की थी, जिस पर केंद्र ने मुहर लगाई है.

2016 में जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था उसमें भी कई दवाएं थी जिसमें इनका इस्तेमाल आमतौर पर किया जा रहा है. इसमें दर्द निवारक दवा सेरिडॉन, स्किन क्रीम पैडर्म, कॉम्बिनेशन डायबिटीज ड्रग ग्लूकोनॉर्म पीजी, एंटीबायोटिक ल्यूपिडिकलॉक्स, एंटीबैक्टीरियल टैक्सिम एजेड शामिल की गई थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन दवाओं का मार्केट का 2 हजार से 2500 करोड़ रुपए का बताया गया. यही वजह रही है कि जब सरकार ने इन दवाओं को बैन लगाने की बात कही तो बवाल हुआ.इस फैसले के बाद सरकार दवा कंपनी के बीच विवाद पैदा हुआ था.

प्रेस्क्राइब की गई हर दवा को किस प्रकार से लेना है, इसके बारे में दिए गए विशिष्ट निर्देशों को लिखकर रख लें। इन नोट्स में दवा की खुराक, उसे लेने का समय और लेने के बारे में विशिष्ट निर्देश शामिल होने चाहिए।

क्या हैं फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशंस ड्रग?

सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशंस उन दवाओं को कहते हैं जिसे दो या दो से अधिक दवाओं से मिलाकर तैयार किया जाता है. इसमें दवाओं का कॉम्बिनेशन फिक्स होता है. वर्तमान में बड़े स्तर पर ऐसी दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है.

New Technology : 65 साल की महिला की 25 मिनट में हुई स्पाइन की सर्जरी! 

कौन-कौन सी दवाओं पर प्रतिबंध लगा?

सरकार ने अब जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है उसमें सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाएं शामिल हैं. इसमें निमेसुलाइड + पेरासिटामोल, क्लोफेनिरामाइन मैलेट + कोडीन सिरप, फोलकोडाइन + प्रोमेथाज़िन, एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन और ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथोर्फन + अमोनियम क्लोराइड + मेन्थॉल, पेरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन + जैसे संयोजन फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुआइफेनेसिन और सालबुटामोल + ब्रोमहेक्सिन शामिल हैं. ये ऐसी दवाएं हैं जिनका इस्तेमाल संक्रमण, बुखार और खांसी समेत आमतौर पर होने वाली कॉमन समस्याओं में किया जाता है.

Health Tips : जानिए मिट्टी के घड़े में पानी क्यों रखा जाता है? पीने के कई स्वास्थ्य लाभ 

बीट प्लास्टिक, बीट प्लास्टिक, बीट प्लास्टिक…