FEMA Violation : बायजू के CEO रवींद्रन के ठिकानों पर ED के छापे, कई दस्तावेज और डाटा मिला!

28 हजार करोड़ रुपए विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश किए, ED ने अपनी जांच में पाया!

731
28 हजार करोड़ रुपए विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश किए, ED ने अपनी जांच में पाया!

FEMA Violation : बायजू के CEO रवींद्रन के ठिकानों पर ED के छापे, कई दस्तावेज और डाटा मिला!

Bengaluru : ऑनलाइन पढ़ाई कराने वाली कंपनी बायजूस के बंगलूरू स्थित तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारकर आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजिटल डाटा जब्त किया। ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन की जांच में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत पंजीकृत कंपनी थिंक एंड लर्न प्रालि के सीईओ और संस्थापक रवींद्रन बायजू के एक रिहायशी परिसर व दो दफ्तरों में छापा मारा।

ईडी के मुताबिक, बायजू की कंपनी ने 2020-21 से वित्तीय ब्योरा तैयार नहीं किया है और न ही खातों का ऑडिट कराया, जबकि यह अनिवार्य प्रक्रिया है। इस कारण कंपनी के दिए आंकड़ों की वास्तविकता की बैंक के साथ जांच की जा रही है। ईडी ने सीईओ रवींद्रन बायजू को कई बार समन भी किया, लेकिन वह कभी पेश नहीं हुए।

28 हजार करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
जांच में ED ने पाया कि कंपनी में 2011-23 के बीच 28 हजार करोड़ रुपये का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश हुआ। कंपनी ने इस दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर 9,754 करोड़ अलग-अलग देशों में भी भेजे। विदेश भेजी गई इस राशि के साथ कंपनी ने विज्ञापन व मार्केटिंग खर्च के नाम पर लगभग 944 करोड़ दिखाए गए।

4588 करोड़ का घाटा पिछले साल दिखाया
बायजू ने 2020-21 में 4,588 करोड़ का घाटा दिखाया, जो 2019-20 के 231.69 करोड़ रुपये से 19 गुना अधिक है। कंपनी का वित्तीय वर्ष 2020-21 में राजस्व 2428 करोड़ रुपये रह गया, जो 2019-20 में 2511 करोड़ रुपये था। बायजूस ने अभी तक वित्तीय वर्ष 2022 के लिए वित्तीय प्रदर्शन रिपोर्ट जारी नहीं की है।

जबकि, बायजूस ने कहा कि हर जानकारी उपलब्ध कराई गई है। बायजूस की कानूनी टीम के प्रवक्ता ने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ ED को जानकारी दी गई।