Female Leopard With 2 Cubs in Infosys Campus : इंफोसिस कैंपस में मादा तेंदुआ और दो शावक दिखे!

एक किसान ने परिसर से सटे गेहूं के खेत में तेंदुए के साथ दो शावक भी देखे!

1994
Female Leopard With 2 Cubs in Infosys Campus : इंफोसिस कैंपस में मादा तेंदुआ और दो शावक दिखे!

Female Leopard With 2 Cubs in Infosys Campus : इंफोसिस कैंपस में मादा तेंदुआ और दो शावक दिखे!

Indore : देश की बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के इंदौर परिसर के आस-पास तेंदुए के बचाव अभियान के दूसरे दिन बुधवार को वन विभाग को इस जंगली जानवर के दो शावकों के बारे में भी सुराग मिले। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदौर के वन मंडलाधिकारी (DFO) एमएस सोलंकी ने जानकारी दी कि सुपर कॉरिडोर क्षेत्र स्थित इंफोसिस परिसर में मंगलवार से तेंदुए की तलाश कर रहे हैं। बुधवार सुबह एक किसान ने बताया कि उसने इस परिसर से सटे गेहूं के खेत में तेंदुए के साथ दो शावक भी देखे हैं।

वन विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पैदल घूमने निकले सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक अफसर को भी मंगलवार सुबह इंफोसिस परिसर के पास तेंदुआ नजर आया था। करीब 130 एकड़ में फैले इंफोसिस परिसर का बड़ा हिस्सा खुला है जहां घास और झाड़ियां हैं। शहर के ‘सुपर कॉरिडोर’ इलाके में इंफोसिस अपना विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) चलाती है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य दिग्गज कंपनी टीसीएस का सेज इंफोसिस के सेज से सटा है।

डीएफओ के मुताबिक इस बात से संकेत मिलता है कि इंफोसिस परिसर में मादा तेंदुआ घूम रही है और उसने अपने शावकों को खड़ी फसल वाले गेहूं के खेत में रखा है, ताकि वे वहां सुरक्षित रह सकें। उन्होंने बताया कि इंफोसिस परिसर में मंगलवार को ही पिंजरा रख दिया गया था और मादा तेंदुआ और उसके शावकों के बचाव अभियान के तहत ड्रोन कैमरा की भी मदद ली जा रही है।