Female sarpanch sought security: पूर्व जनपद सदस्य पर महिला सरपंच ने लगाए आरोप

SP को आवेदन देकर परिवार के लिए मांगी सुरक्षा

434

Female sarpanch sought security: पूर्व जनपद सदस्य पर महिला सरपंच ने लगाए आरोप

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरा की वर्तमान सरपंच लक्ष्मी पत्नी लखन रैकवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर गांव के प्रदीप पुत्र परशुराम पाराशर पर दबंगई करते हुए उसे जान से मारने की धमकी देने तथा गाली गलौज करने के आरोप लगाए हैं।

सरपंच लक्ष्मी रैकवार ने बताया कि पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप पाराशर दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है। विगत 29 जनवरी की सुबह करीब 12 बजे प्रदीप उसके घर आया और गाली-गलौज करते हुए पंचायत द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों में से उसे हिस्सा देने की मांग की। इतना ही नहीं प्रदीप ने लक्ष्मी को यह धमकी भी दी कि यदि वह पैसे नहीं देगी तो उसके साथ ठीक नहीं होगी। इसके 30 जनवरी को प्रदीप पुन: सरपंच लक्ष्मी के घर आया। इस दौरान जब गांव के रवि पाराशर, धीरेंद्र पाराशर और कल्लू अरजरिया ने प्रदीप को रोकने का प्रयास किया तो प्रदीप ने उनके साथ भी गाली-गलौज की।

सरपंच लक्ष्मी रैकवार के मुताबिक उसने नौगांव थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। एसपी को आवेदन देकर सरपंच ने उसके परिवार को सुरक्षा देने और प्रदीप पर कार्यवाही की मांग रखी है।