
Fertilizer license suspended : मैसर्स न्यू शिव शक्ति कृषि सेवा केन्द्र एवं मैसर्स दुर्गा बीज भण्डार का उर्वरक लाइसेंस निलंबित!
Ratlam : उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, पिपलौदा द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन अनुसार मैसर्स न्यू शिव शक्ति कृषि सेवा केन्द्र सुखेडा एवं मैसर्स दुर्गा बीज भण्डार सुखेडा विकास खण्ड- पिपलौदा जिला रतलाम का राजस्व एव कृषि विभाग के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में स्टाक पंजी उर्वरक निरीक्षक द्वारा सत्यापित नहीं पाई जाने, बिल बुक का अवलोकन नहीं कराएं जाने, स्टाक सूची, भाव सूची स्पष्ट दिखाई न देने, फर्म का बोर्ड निर्धारित स्थान पर नहीं पाए जाने, उर्वरक का पीओएस मशीन एवं भौतिक रूप से मिलान न होना, फर्म पर उर्वरक लायसेन्स प्रदर्शित न होना, मासिक प्रगति प्रतिवेदन नियमित न भेजने इत्यादि कमियां पाएं जाने एवं कृषक सुन्दरलाल आंजना ग्राम जेठाना विकास खण्ड- पिपलौदा तथा कृषक गोविंद आंजना ग्राम जेठाना विकास खण्ड पिपलौदा द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर यूरिया (45 किलो प्रति बोरी) की निर्धारित दर के विरूद्ध अधिक राशि लेकर रूपए 380 में विक्रय किये जाने के फलस्वरूप लाइसेंस ऑथोरिटी एवं उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा मैसर्स न्यू शिव शक्ति कृषि सेवा केन्द्र सुखेड़ा विकास खण्ड- पिपलौदा एवं मैसर्स दुर्गा बीज भण्डार सुखेड़ा विकासखण्ड पिपलोदा जिला रतलाम के उर्वरक लायसेन्स को आगामी आदेश होने तक निलम्बित कर दिया गया हैं!





