Festival Special : बांद्रा-गोरखपुर के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रैन 16 नवंबर से!

रतलाम समेत अन्य स्टेशनों पर ठहराव का समय तय

550

Festival Special : बांद्रा-गोरखपुर के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रैन 16 नवंबर से!

Mumbai : यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर के बीच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेनों के ठहराव एवं आगमन और प्रस्‍थान समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
ट्रेन (05053) गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन बुधवार 16 नवम्‍बर को गोरखपुर से प्रात: 4.10 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन (06.15) होते हुए अगले दिन गुरूवार को 4 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस प्रकार वापसी में ट्रेन (05054) बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल गुरुवार 17 नवम्‍बर को बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन (2.55) होते हुए शनिवार सुबह 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी, चार सेकंड एसी, बारह थर्ड एसी एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर स्‍पेशल में टिकटों की बुकिंग 12 नवम्‍बर से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।