Festival Special Train : उधना और मालदा टाउन के बीच पश्चिम रेलवे त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन चला रहा!

यह ट्रेन दोनों तरफ से एक-एक फेरा लगाएगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकेगी!

176

Festival Special Train : उधना और मालदा टाउन के बीच पश्चिम रेलवे त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन चला रहा!

Indore : यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे उधना और मालदा टाउन के बीच रतलाम मंडल से होकर  विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेगी।

ट्रेन संख्या 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन गुरुवार 15 अगस्त को उधना से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 20.30 बजे दाहोद एवं 22.35 बजे रतलाम पहुंचेगी तथा शनिवार 17 अगस्त को 16.20 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09014 मालदा टाउन-उधना स्पेशल रविवार 18 अगस्त को मालदा टाउन से 17.25 बजे प्रस्थान करेगी। मंगलवार को 13.45 बजे रतलाम एवं 15.50 बजे दाहोद आएगी। मंगलवार 20 अगस्त को 21.00 बजे यह ट्रेन उधना पहुंचेगी।

 

इन स्टेशनों पर दोनों तरफ से रुकेगी

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सायण, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, चकिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज एवं बड़हरवा  स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09013 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्‍तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अवलोकन करें।