Festivals Hinder Jan Ashirwad Yatra : जन आशीर्वाद यात्रा में त्योहारों की अड़चन, विश्राम देने की संभावना!

खंडवा में 7 और इंदौर में 19 को जन आशीर्वाद यात्रा रोकी जाएगी!

619

Festivals Hinder Jan Ashirwad Yatra : जन आशीर्वाद यात्रा में त्योहारों की अड़चन, विश्राम देने की संभावना!

Indore : इंदौर संभाग के मालवा-निमाड़ की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ बुधवार 6 सितंबर को खंडवा से शुरु हुई। इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए। इस यात्रा का समापन 23 सितंबर को देवास के खातेगांव मेें होगा। जन्माष्टमी के कारण 7 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा को विश्राम दिया गया। इसी तरह इंदौर में यह यात्रा 18 तारीख को प्रवेश करेगी, पर दूसरे दिन 19 को गणेश चतुर्थी होने के कारण यात्रा को एक दिन इंदौर में ही रोका जाएगा। लेकिन, अभी अंतिम रूप से इसका फैसला नहीं हुआ।

18 सितंबर को हरतालिका व्रत और 19 को गणेश चतुर्थी होने पर भीड़ जुटने की समस्या को देखते हुए जन आशीर्वाद यात्रा को विश्राम दिया जाएगा। भाजपा के लिए मालवा-निमाड़ को साधना ज्यादा जरुरी है। इसलिए इस इलाके में दो जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही है। नीमच से 5 सितम्बर से शुरू हुई यात्रा में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए तो 6 सितंबर को खंडवा से निकलने वाली यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कर रहे हैं। यह यात्रा 20 सितंबर को इंदौर पहुंचेगी। बुधवार दोपहर खंडवा से इस यात्रा को नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा हरी झंडी दिखाने गए। इस मौके पर भाजपा के स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य नेता भी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष पूरे दिन इस यात्रा में रथ पर सवार रहेंगे।

गुरुवार को जन्माष्टमी है, इसलिए यात्रा का एक दिन का विश्राम रखा गया है। इसके बाद 8 सितम्बर को कैलाश विजयवर्गीय और 9 सितम्बर को मुख्यमंत्री यात्रा में पहुंचेंगे। 18 को यात्रा को इंदौर आना है। यह यात्रा देपालपुर विधानसभा से प्रवेश करेगी और सभी विधानसभाओं में होते हुए सांवेर विधानसभा से रवाना हो जाएगी। 19 सितम्बर को यात्रा को इंदौर की 4 नंबर और 1 नंबर विधानसभा में घूमना था, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ाने की कवायद की जा रही है।

यात्रा प्रभारियों ने भोपाल संगठन को जानकारी दी है कि 18 तारीख की रात हरतालिका तीज का त्योहार है, जिसमें महिलाएं सारी रात जागकर पूजा-पाठ करती हैं। 19 तारीख को गणेश चतुर्थी है। दिनभर घरों में मूर्ति की स्थापना होगी। इसलिए भीड़ जुटाना मुश्किल होगा। इसलिए इम दिनों में यात्रा नहीं निकलेगी। पर, इसका निर्णय भोपाल से होगा। पहले 23 सितम्बर को यात्रा का समापन होना था, लेकिन अब यात्रा एक दिन आगे बढ़ सकती है। 24 को समापन के बाद 25 को भोपाल में प्रधानमंत्री की सभा में भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

लम्बा सफर तय करेगी यात्रा

आज खंडवा से शुरू हुई यात्रा के दौरान 31 बड़ी सभाएं एवं 15 छोटी सभा होगी। इसके अलावा 30 नुक्कड़ सभा और 42 विधानसभा में निकाली जाएगी। यह यात्रा करीब 2 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। टिकट के दावेदार भी इस यात्रा में अपनी ताकत दिखाने का मौका नहीं छोड़ेंगे। ख़ास बात ये कि इस यात्रा के उन क्षेत्रों को भी शामिल किया गया, जहां से पिछले साल नवंबर माह में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा निकली थी। भाजपा इस यात्रा के जरिए मालवा निमाड़ की आदिवासी सीटों को प्रभावित करने की कोशिश में है।