संक्रमण के कुछ ही मामले सामने आए हैं लेकिन इसे वेव न बनने दें, CM ने कैबिनेट मीटिंग के पहले व्यक्त की चिंता

573
Strict Action by CM Shivraj

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में भिन्न भिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के 14 प्रकरण सामने आने पर चिंता व्यक्त करते हुए फेस मास्क के उपयोग ,परस्पर दूरी और बार बार हाथ साफ करने जैसे उपायों पर जोर दिया है। उन्होंने बताया कि आज एक आपात बैठक में भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।भोपाल के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर टेस्ट की संख्या बढ़ाने और पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट करने की आवश्यकता है। सावधानी में ही सुरक्षा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा की नए वेरिएंट से सावधान रहने और इसके लिए जागरूक रहना बहुत आवश्यक है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी मंत्रियों से अनुरोध किया कि वे भी जिलों में जन जागरूकता के प्रयासों से जुड़ें। इसके साथ ही अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाओं को भी अपने स्तर पर सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में होने वाले टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई जाना चाहिए। हम सजग रहेंगे तो संक्रमण के इन मामलों को बढ़ने से रोक सकेंगे। प्रदेश में सभी का अलर्ट रहना आवश्यक है।