Panna Road Accident: पन्ना में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, अनियंत्रित बोलेरो ने कार को मारी टक्कर

मृतकों में 1 महिला भी शामिल

1922

पन्ना से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

पन्ना: जिले के पहाड़ी खेड़ा मार्ग में आज एक अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार ओर कार को सीधे टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क एक्सीडेंट में छः लोगो की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में से पांच कार सवार ओर एक साइकिल सवार सामिल है।सभी कार सवार उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले के है जबकि साइकिल सवार स्थानीय थाना क्षेत्र के है। उन्होंने बताया कि वाहन को ड्राइवर सहित जप्त कर लिया गया है।