Fight Between 2 Teachers : स्कूल में 2 लेडिस टीचर बच्चों से बदतर लड़ी, वीडियो वायरल

देखिए VDO : एक टीचर देरी से आई तो प्रिंसिपल ने उसको पीट दिया!

1445

Fight Between 2 Teachers : स्कूल में 2 लेडिस टीचर बच्चों से बदतर लड़ी, वीडियो वायरल! 

Agra : यहां के एक स्कूल के शिक्षिकाओं के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल ने टीचर को देरी से आने पर एक शिक्षिका की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके साथ उसका ड्राइवर भी दिखाई दे रहा।

यह वायरल वीडियो आगरा के सीगना गांव के एक पूर्व-माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा। इसमें प्रिंसिपल ने सिर्फ शिक्षिका गुंजन चौधरी के साथ मारपीट की, बल्कि उनके कपड़े फाड़ दिए। महिला प्रिंसिपल ने शिक्षिका पर हमला करते हुए उसके मुंह पर थप्पड़ मारा। वीडियो बना रही महिला टीचर के साथी ने कैमरे पर उसके चोट को दिखाया।

वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रहा है कि मैडम यह बदतमीजी है, आपको ये शोभा दे रहा है, चढ़कर कैसे मार सकती हैं। बना लीजिए वीडियो, वहीं वीडियो बना रही टीचर गुंजन की लगी चोट की निशान को वीडियो को दिखाती है। वहीं इस वीडियो में प्रिंसिपल का ड्राइवर भी दिखाई दे रहा है।

IMG 20240505 WA0074

स्कूल का समय खत्म होते-होते उनका दूसरा एपिसोड शुरू हुआ। जिसमें दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को बेशर्म औरत कहा और स्कूल में देर से आने का आरोप लगाया। दोनों शिक्षिकाओं ने अपनी लड़ाई के दौरान अभद्र भाषा का भी सहारा लिया, जो न तो स्कूल के लिए उपयुक्त था और न ही उनके पेशे के लिए।

वीडियो में दोनों के बीच लड़ाई के दौरान यह भी कहते हुए सुना गया ‘मार के दिखा दे अगर दम हैं तो. क्या कर लेगी तू और तेरा ड्राइवर।’ प्रिंसिपल कहते हुए दिख रही है। ‘किसी की दादागिरी नहीं चलेगी यहां।’ बाद में प्रिंसिपल ने घायल शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।