Fight of The Bulls: युवक की इस ट्रिक ने बचाली जान वर्ना पलक झपकते मौत सामने थी
एक कहावत है कि दो सांडों की लड़ाई में बागड़ पीस जाती है ,यहाँ बागड़ होती तो कोई बात नहीं थी पर बीच में आ गया था एक युवक जो अपनी फूर्ती से पीसने से बच गया ,वरना मौत उसके दरवाजे पर आ खडी थी . देशभर में साडों की लड़ाई आम है। राहगीर अक्सर दो बड़े जानवरों की लड़ाई में पिस जाते हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां सांड और गाय की जंग में एक युवक की जान जाते बची ।महज कुछ सेकंड की देर से लड़का बुरी तरह से घायल हो सकता था, हालांकि उसकी फुर्ती ने एक बड़ा खतरा टाल दिया।
दुकानदार की फुर्ती से बची जान
सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो की शुरुआत गाय और सांड के बीच भयंकर लड़ाई से होती है। सड़क पर अचानक गाय को खदेड़ता हुआ सांड एक तरफ बढ़ता है। इस दौरान दुकान के बाहर खड़ा युवक इस लड़ाई की चपेट में आ जाता है। वो जमीन पर गिर जाता है। हालांकि अगले सेकंड ही खड़े होकर दुकान के अंदर चला जाता है। इस बीच सांड गाय को फिर पलट देता है। यदि ये शख्स कुछ सेकंड की देर कर देता तो बड़ा हादसा हो जाता। इसके बाद दुकानदार फिर समझदारी दिखाते हुए तेजी से दुकान की शटर गिरा देता है। इस दौरान सांड एक बार फिर गाय पर जोरदार हमला करता है।
गाजियाबाद
▶️लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में आवारा सांडो की लड़ाई में एक युवक बाल बाल बचा▶️सड़क पर आवारा सांडो की लड़ाई का शिकार बन जाता एक युवक
▶️ सांडों की लड़ाई सीसीटीवी फुटेज में कैद
▶️लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की केशव नगर कॉलोनी का है पूरा मामला@ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/66twVMLoIP
— journalist Arun panchal (@journalistArun3) August 2, 2024
यह विडिओ रोंगटे खड़े कर देने वाला है .एक शख्स ने कहा- वाकई कुछ सेकंड की देरी और चली जाती जान, शरीर को फुर्तीला रखना बेहद जरुरी है।
Viral on Social Media: हमारा राजनैतिक परिदृश्य जहाँ बन्दर भी संसद में बैठ रहे हैं