Viral on Social Media: हमारा राजनैतिक परिदृश्य जहाँ बन्दर भी संसद में बैठ रहे हैं
दिल्ली: संसद में एक बार फिर से बंदर घुस गया. और इस बार बंदर ने सांसद जी के स्थान को हथिया लिया है.
जिससे सांसद साहब को बैठने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को संसद में घुसे इस घुसपैठिए बंदर ने संसद की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी. शायद बंदर भी अपने एरिया की शिकायत लेकर संसद भवन पहुंचा था.
एमपी की लॉबी में घुसा बंदर
आपको बता दें कि सेंट्रल विस्टा यानी की नए संसद भवन में पुराने संसद भवन की तरह खुले गलियारे नहीं है, लेकिन फिर भी बंदर का इस तरह से अंदर आ जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि बंदर किसी एक द्वार से अंदर घुसा है. बंदर को जैसे ही सुरक्षा कर्मियों ने देखा उन्होंने उसे बाहर खदेड़ दिया. लेकिन इससे पहले बंदर सांसदों की लॉबी में घुसकर जमकर उछल कूद मचा चुका था. बंदर भी शायद सत्ता से अपने क्षेत्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत लेकर पहुंचा था लेकिन बंदर को वहां के सुरक्षा कर्मियों ने एक आम आदमी समझ कर उसकी आवाज दबाई और उसे निकाल कर बाहर फेंक दिया.
Drunk Woman Drama: युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस वालों के साथ की अभद्रता और गाली गलौज
वीडियो को लेकर नहीं आया कोई आधिकारिक बयान
आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बंदर सांसदों की लॉबी में एक सोफे पर बैठा उछल कूद मचा रहा है. इसी लॉबी में लोग भी मौजूद हैं जिन्हें बंदर के होने से ऐसे फर्क नहीं पड़ रहा मानों इनका रोज ही बंदरों में उठना बैठना हो. बहरहाल, संसद भवन में घुसे बंदर के इस वीडियो पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह वीडियो सांसद लॉबी में ही बैठे एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
#parliament2024
आज संसद में बंदर का आतंक दिखा।
MP lobby में दिए बंदर ने दर्शन। pic.twitter.com/3tQrmo6dBr— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) August 2, 2024
इससे पहले भी घुस चुके हैं बंदर
बंदर घुसने की यह घटना तब हुई जब संसद में केंद्रीय बजट पर चर्चा चल रही थी. इससे पहले भी पुराने संसद भवन में कई बार बंदरों का आना जाना रहा है. इसके अलावा जी-20 सम्मेलन के दौरान भी दिल्ली नगर निगम की ओर से संसद में लंगूरों के कटआउट लगाए थे, जिससे कि बंदर लंगूरों के डर से संसद में न घुस जाएं.
वो बंदर है विपक्ष नहीं, क्यों आवाज दबा रहे हो
वीडियो को @AishPaliwal नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है. तो वहीं बंदर के संसद में घुसने की घटना पर यूजर्स ने सरकार को जमकर घेरा है. एक यूजर ने लिखा…भाई वो बंदर है विपक्ष नहीं, उसकी फरियाद तो सुन लो. क्यों उसकी आवाज दबा रहे हो.
कांग्रेस 13 अगस्त को करेगी उज्जैन में प्रदर्शन, जुटेंगे सभी दिग्गज नेता