Figures of Emitted Gases are Wrong : जहरीला कचरा जलने से उत्सर्जित नुकसान देने वाली गैसों के प्रशासन गलत आंकड़े बता रहा!

देखिए, 'पीथमपुर बचाओ समिति' के अध्यक्ष का वीडियो बयान!

253

Figures of Emitted Gases are Wrong : जहरीला कचरा जलने से उत्सर्जित नुकसान देने वाली गैसों के प्रशासन गलत आंकड़े बता रहा!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के जलने की प्रक्रिया को तीन दिन हो गए। सरकार और प्रशासन ने दावा किया कि कचरा दहन की प्रक्रिया नुकसानदेह नहीं है यह प्रक्रिया मानक सीमा के अंदर है। लेकिन, इस ट्रायल प्रक्रिया पर उंगली उठाते हुए ‘पीथमपुर बचाओ समिति’ ने विधिवत आंकड़े जारी करके मांग की है कि पीथमपुर में कचरा नहीं जलाया जाए। इस संबंध में पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉ हेमंत हिरोले ने प्रेसवार्ता की।

अध्यक्ष पीथमपुर बचाओ समिति ने कहा किक्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड ने जो आंकड़े जारी किए हैं वो गुमराह करने वाले हैं। पीएम के, सल्फर डाई ऑक्साइड के और हाइड्रोजन फ्लोराइड के यह आंकड़े नॉर्मल तरीके से पेश किए गए। इसे सामान्य बताया गया, लेकिन इनके प्रदूषण बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल कुछ और हीआंकड़े दिखा रहा है। जिसमें पीएम मेंटल पर्टिकुलर 2.5 है। जिसमें हाइड्रोजन फ्लोराइड की मात्रा बढ़ी है। सल्फर डाई आक्साइड की मात्रा भी बढ़ी हुई दिखाई जा रही। मप्र प्रदूषण बोर्ड प्रशासन को, शासन को और न्यायालय को गुमराह कर रहा है।

उनका यह कृत्य पीथमपुर की जनता को परेशान कर रहा है। यह बहुत ही घातक प्रदूषण है जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित होगा। इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि यह ट्रायल रन रोका जाए और कई अन्यत्र किया जाए। इस मुद्दे को लेकर शीघ्र न्यायालय में ले नाय जाएगा। हमारे पास इस पोर्टल के आंकड़े प्रमाण है।