Eye Donation : श्रीमती वाली बाई पाटीदार की आखों से दो लोगों का जीवन होगा रोशन! 

183

Eye Donation : श्रीमती वाली बाई पाटीदार की आखों से दो लोगों का जीवन होगा रोशन! 

Ratlam : मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम बखतगढ़ निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ पाटीदार की धर्मपत्नी एवं शंभूलाल पाटीदार की माताजी श्रीमती वालीबाई पाटीदार के असामयिक निधन होने पर समाज अध्यक्ष सुरेश पाटीदार (सिमलावदा) एवम नेत्रम संस्था के सदस्य शलभ अग्रवाल ने परिवार के सदस्य वालचंद पाटीदार एवम परिजनों को माताजी के नेत्रदान के लिए प्रेरित किया।

 

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलते ही संस्था द्वारा बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया। सूचना मिलते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम की कुमारी चंचल पाटीदार, परमानंद राठौर एवं मनीष तलाच को लेकर तत्काल बडनगर से ग्राम बखतगढ़ पहुंचे और कार्निया लेने की प्रक्रिया पुर्ण कर मृतक के नेत्र लिए।

नेत्रदान के समय समाज अध्यक्ष गोवर्धनलाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, समरथ धबाई, नाथूलाल पाटीदार, भरतलाल पाटीदार एवम परीजनों के अलावा गांव के पुरूषों एवं महिलाओं ने नेत्रदान प्रक्रिया को अपनी आंखों से देखा, समझा एवम अपनी भ्रांतियों को दूर कर भविष्य में नेत्रदान करवाने के संकल्प को दोहराया। नेत्रम परिवार ने पाटीदार परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया!