Film ‘Maharaj: ‘सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘महाराज’ 22 देशों में टॉप 10 में हुई शामिल !

358
Film 'Maharaj

Film ‘Maharaj : ‘सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित फ़िल्म ‘महाराज’ 22 देशों में टॉप 10 में हुई शामिल !

ई दिल्ली। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ​​के निर्देशन में बनी फिल्म ‘महाराज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है। फिल्म ने भारत और 4 अन्य देशों में नंबर 1 के अलावा 22 देशों में पहला स्थान हासिल किया है और टॉप 10 में जगह बनाई है।

डेब्यूटेंट जुनैद खान ने ‘करसनदास मुलजी’ और जयदीप अहलावत ने ‘जदुनाथ महाराज’ की भूमिका निभाई है, इस फिल्म ने अपनी स्टोरीलाइन और सोशल मैसेज के साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। शालिनी पांडे ने एक मासूम और भोली-भाली ‘किशोरी’ का किरदार निभायी है और शरवरी वाघ ने साहसी ‘विराज’ का किरदार निभायी है।

जुनैद खान की महाराज फिल्म का विरोध: वैष्णव संप्रदाय ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की, नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज

निर्देशक सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “माय फ़िल्म महाराज इज 1 इन इंडिया 2 इन द वर्ल्ड एंड हैज ऑलरेडी एंट्रेड द टॉप 10 लिस्ट इन 22 कन्ट्रीज.”

ग्रेटफुल टू द टैलेंट एंड द टैलेंटेड टीम हु मेड दिस पॉसिबल. एंड थैंक यू टू द ऑडियंस फ़ॉर गिविंग महाराज ए चांस.”

Maharaj Movie on Netflix: जे जे जैसे धर्मगुरुओं के चेहरे से महाराज वाला मुखौटा उतारती फिल्म