Film Offer to Monalisa : महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को लीड रोल ऑफर, पहले भी सारा अली के साथ मौका मिला!

जानिए, इंदौर में एक फ़िल्म की शूटिंग के समय भी बुलाया पर काम क्यों नहीं दिया!

1236

Film Offer to Monalisa : महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा को लीड रोल ऑफर, पहले भी सारा अली के साथ मौका मिला!

Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली इंदौर की लड़की मोनालिसा अपनी खूबसूरत हरी आंखों की वजह से दुनियाभर में चर्चित हो गई। अब जानकारी सामने आई कि फिल्मकार सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। महाकुंभ की लाखों लोगों की भीड़ में रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने वाली साधारण सी देसी लड़की मोनालिसा अपनी सुंदर आंखों की वजह सोशल मीडिया की वजह से चर्चा में आई। किसी ने मोनालिसा का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिससे वो वायरल हो गई। किस्मत ने ऐसी बाजी मारी की माला बेचने वाली लड़की को फेमस फिल्म मेकर ने फिल्म ऑफर कर दी।

मोनालिसा की खूबसूरत आंखें और दिल चुरा लेने वाली मुस्कान ने कुंभ में उन्हें फेमस कर दिया। हर कोई उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहता है। वहीं मशहूर फिल्म मेकर सनोज मिश्रा की नजर भी मोनालिसा पर पड़ गई है। वो भी उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गए और अपनी फिल्म में उन्हें लीड रोल आफर किया है। वायरल गर्ल को ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए लीड रोल के लिए चुना जा सकता है। हालांकि मोनालिसा को एक्टिंग नहीं आती, लेकिन उन्हें एक्टिंग पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी।

पहले खूबसूरती के कारण सारा के साथ काम नहीं मिला

उन्हें सारा अली खान की फिल्म में भी काम करने का मौका मिला था। लेकिन जब डायरेक्टर ने उन्हें देखा तो उनसे सारा मेकअप हटाने को बोल दिया। मोनालिसा के दावे के अनुसार, उन्हें सारा अली खान की फिल्म में काम करने का मौका मिला था। सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके, जरा बचके’ की पूरी शूटिंग इंदौर में हुई थी। ऐसे में यह मुमकिन है कि फिल्म के डॉयरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने क्राउड वर्क या किसी अन्य काम के लिए स्थानीय लोगों को फिल्म में दिखाने का सोचा हो!

मोनालिसा के मुताबिक, जब मैं सज-संवरकर फिल्म की शूटिंग में गई थी, तो उन्होंने बोला कि इन लड़कियों को मत लो वरना ये हिरोइन को भी फेल कर देंगी। मेरे कान के टॉप्स उतरवा दिए थे, नाक की भी कील निकलवा दी थी और लिपस्टिक भी पुछवा दी थी। यहां तक कि आंखों से काजल भी हटवा दिया था। वो कह रहे थे कि हिरोइन तो यहीं दिख रही है अपनी हिरोइन (सारा) पीछे रह जाएगी।

लोगों से परेशान हो गई थी मोनालिसा

कुंभ में मोनालिसा सोशल मीडिया पर इतनी फेमस हो गई थी कि देश-विदेश के लोग उनसे मिलने के लिए महाकुंभ में उन्हें घेर लेते थे। वो भीड़ से इतनी परेशान हो गई थी कि अपने आपको लोगों की नजरों से छिपाने के लिए खुद को चादर और शॉल से करती रही। इंफ्लुएंसर से लेकर आम लोग तक उन्हें देखने और फोटो क्लिक करवाने के लिए उनके आसपास रहे। मोनालिसा के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए। कुंभ में शुरुआती चार दिन में ही हालात ये हो गई कि उसे वापस इंदौर लौटना पड़ा।