
Finance Department Instructions: वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब बचे केवल 2 माह, फायनेंस ने विभागों को दिए नए निर्देश
भोपाल:वित्तीय वर्ष समाप्ति में दो माह से भी कम का समय बचा है। ऐसे में वित्त विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट जारी कर गांव की बेटी, प्रतिभा किरण योजना सहित अन्य योजनाओं और देनदारियों का भुगतान समय पर करने को कहा है। साथ ही बजट लेप्स न हो इसके लिए भी चेताया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत केन्द्रीयकृत बजट अंतर्गत वेतन भत्ते, बिजली एवं जल के प्रभार और दूरभाष मद के अंतर्गत राशि के समय पर भुगतान करने के निर्देश वित्त विभाग ने सभी विभागों को जारी किए है। इसी प्रकार अन्य योजनाओं जैसे गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजन, अतिथि विद्वानों के मानदेय के भुगतान, अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को नि:शुल्क पुस्तकें, स्टेशनरी का प्रदाय योजना में भी ग्लोबल बजट है इसलिए इन योजनाओं में नियमानुसार और पात्रता अनुसार समयसीमा में संबंधितों को राशि का भुगतान और आहरण करने के निर्देश वित्त विभाग ने जारी किए है।
ग्लोबल बजट के अतिरिक्त अन्य योजनाओं में समय-समय र बजट आवंटन किया गया है। आईएफएमआईएस पोर्टल रिपोर्ट में यह प्रदर्शित हो रहा है कि महाविद्यालयों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवंटन का अभी तक आहरण एवं भुगतान नहीं किया गया है। स्मरण पत्र जारी करने और वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी बार-बार निर्देश देने के बाद भी आवंटित बजट राशि, ग्लोबल बजट राशि का समयसीमा में नियमानुसार आहरण एवं भुगतान नहीं किया जा रहा है यह उचित नहीं है। वित्त विभाग ने पुन: निर्देशित किया है कि सभी आहरण वितरण अधिकारी अपने डीडीओ की आईएफएमआईएस निकालकर चेक करे तथा विभिन्न योजनाओं, बजट शीर्षो में आवंटित बजट अथवा ग्लोबल बजट का तत्काल नियमानुसार आहरण एवं भुगतान करे लंबित देयता तथा राशि की आवश्यकता नहीं होंने पर आईएफएमआईएस अंतर्गत विभागों के डीडीओ कोड में उपलब्ध शेष राशि बीसीओ कोड में तत्काल समर्पित करने के निर्देश भी दिए गए है।