Find Another Wife : पत्नी ने पति पर दूसरी शादी का आरोप लगाया, पति बोला ढूंढकर बताओ!

पति पर आरोप लगाने वाली महिला की तीन प्रॉपर्टी पर भी पति का कब्ज़ा! 

500

Find Another Wife : पत्नी ने पति पर दूसरी शादी का आरोप लगाया, पति बोला ढूंढकर बताओ!

Indore : तीन दिन पहले एयरपोर्ट थाने में एक प्रायवेट स्कूल की टीचर ने पति, जेठ, जेठानी और ननंद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने छुपाकर काफी कम उम्र की महिला से शादी कर ली। उस महिला से एक बेटा और बेटी भी है। पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ सबूत इकट़्ठा कर शिकायत की और जांच की मांग की।

सुखदेव नगर की इस 45 साल की महिला टीचर की शिकायत पर उसके पति प्रद्युम्न जैन, ननंद मधुकांता, जेठ ऋषभ और जेठानी स्वर्णलता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। महिला टीचर का आरोप है कि पति ने कम उम्र की महिला से करीब 7 साल पहले उदयपुर में शादी की। उससे एक बेटा और बेटी है। करीब दो साल पहले इस बात की जानकारी लगी। इसके बाद उसने पति के खिलाफ सबूत जुटाने शुरू किए।

महिला ने बताया कि पति, ननंद दूसरी शादी की बात को झूठा बताते हैं। वह जब भी बोलती है, तो सब कहते हैं कि दूसरी पत्नी को ढूंढकर लाए। वह जब भी बाहर जाती है तो उस पर ही आरोप लगाकर कहते हैं कि वह किसी और साथ घूमती है। बाद में टीचर ने दूसरी पत्नी के मामले में कुछ डॉक्यूमेंट इकट्‌ठा कर पुलिस को सौंपे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया।

पति ने प्रॉपर्टी में किया धोखा

महिला का यह भी आरोप है कि जिस मकान में वह रहती है, उसे पति ने लोन से लिया है। लेकिन, इसकी किश्तें मुझे जमा करना पड़ रही है। पति इस मकान का सामान बेचकर मुझे बाहर कर चुका है। हालांकि परिवार की मदद से वह फिर से इस मकान में रहने लगी। पीड़िता ने बताया कि मां और पिता ने मुझे मालगंज रोड के तिरुपति अपार्टमेंट और नरीमन पॉइंट बिल्डिंग में दो फ्लैट दिलाए थे। पति ने उन पर भी कब्जा कर लिया।

साजिश के तहत दूसरी शादी

महिला का कहना है कि अप्रैल 2022 में मैं अपने मायके आगरा गई। 12 दिन बाद लौटी तो सुखदेव नगर के मकान पर ताला लगा था। यहां पति प्रद्युम्न को कॉल किया तो ननंद मधुकांता भी आ गई। उसने कहा कि पति साथ नहीं रखना चाहता, मकान छोड़ दे और तलाक दे दें। जब महिला टीचर ने घर का ताला खुलवाया तो अंदर से सामान गायब था। महिला टीचर का आरोप है कि ननंद, जेठ और जेठानी ने रुपए लेकर उदयपुर में प्रद्युम्न की दूसरी शादी करवा दी। महिला ने आरोप लगाया कि मेरे ससुराल वालों ने सब कुछ एक साजिश के तहत किया है। उसके पास पति की दूसरी शादी के सारे सबूत हैं।