Fine for Putting up Posters : सरकारी संपत्ति पर अंग्रेजी क्लास का पोस्टर लगाने पर ₹5 हजार का जुर्माना ठोका!

160
Fine for Putting up Posters

Fine for Putting up Posters : सरकारी संपत्ति पर अंग्रेजी क्लास का पोस्टर लगाने पर ₹5 हजार का जुर्माना ठोका!

बैक लाइन में गंदगी फैलाने पर नगर निगम ने रहने वालों का चालान बनाया!

Indore : नगर निगम ने सरकारी संपत्ति पर अंग्रेजी क्लास का पोस्टर लगाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही बेक लाइन में गंदगी मिलने पर वहां रहने वाले लोगों का चालान बना दिया गया। नगर निगम के स्वच्छता के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा के द्वारा सभी जोनल कार्यालय के स्वच्छता के अधिकारियों को स्वच्छता के लिए ताकत से काम करने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 11 22 at 09.09.48

इसके साथ ही इन अधिकारियों से कहा गया कि जहां भी गंदगी मिलती है वहां पर उसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के चालान बनाकर उनसे जुर्माना वसूल किया जाए। इस निर्देश के आधार पर बहुत-बहुत चौराहे पर बिजली के खंबे पर ब्रिटिश स्पोकन इंग्लिश क्लास का पोस्टर लगा होने के कारण उसका चालान बनाकर ₹5 हज़ार का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह से बिजली की डीपी पर मकान बिकाऊ होने की सूचना लगाने के कारण प्रशांत सोनी का चालान बनाया गया।

Also Read: Instructions to Aviation Companies : कोहरे से विमानों को हो रही परेशानी पर विमानन मंत्रालय का फैसला, एविएशन कंपनियों को निर्देश!

नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा संजय नगर में बेक लाइन में गंदगी पाई गई। इस पर वहां रहने वाले 6 परिवारों का चालान बनाया गया। सदर बाजार क्षेत्र में जांच की गई यहां पर गंदगी फैलाने के कारण तीन चालान बनाकर ₹14 हजार का जुर्माना वसूल किया गया । निगम की टीम के द्वारा सुबह के कुछ घंटे में ही 18 चालान बनाकर ₹40 हज़ार का जुर्माना वसूल किया गया।

Also Read: Navjot Kaur Cancer Free : सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर मुक्त, आयुर्वेद ने दी नई जिंदगी, स्टेज-4 कैंसर पर विजय पायी!