Fine Recovery During Train Checking : बिना टिकट यात्रियों से 3.17 लाख और गलत टिकट यात्रियों से 2.5 लाख का जुर्माना वसूला!

386

Fine Recovery During Train Checking : बिना टिकट यात्रियों से 3.17 लाख और गलत टिकट यात्रियों से 2.5 लाख का जुर्माना वसूला!

 

New Delhi : जो लोग ट्रेन यात्रा के दौरान बिना टिकट यात्रा करने की हिम्मत दिखाते हैं, वे कई टिकट चेकरों के चक्कर मे भी फंसते हैं। प्रयागराज मंडल की 22 ट्रेनों में चेकिंग की। इस अभियान में 828 यात्रियों पर 5,75,140 रुपए का जुर्माना वसूला गया। गलत टिकट लेकर यात्रा करने वालों से भी 2.5 लाख रुपए वसूले गए।

बिना टिकट ट्रेन में सफर कानूनन अपराध है। ज्‍यादातर यात्री टिकट लेकर यात्रा करते हैं। कई बगैर टिकट यात्रा करते हैं। ऐसे यात्री भी होते हैं, जो टिकट तो लेते हैं। पर, गलत जगह का। इस वजह से जुर्माना भी भरना पड़ता है। रेलवे ने ऐसे यात्रियों से 2.5 रुपये के करीब जुर्माना वसूला।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुखद और आरामदायक यात्रा के साथ बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मंडल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों व ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।

IMG 20240503 WA0030

रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के साथ मिलकर प्रयागराज मंडल में 22 ट्रेनों में सघन चेकिंग की गई। इस चेकिंग अभियान में कुल 828 यात्रियों पर 5,75,140 रुपये जुर्माने के वसूल किए गए। इनमें से 495 यात्रियों को अनियमित यात्रा में पकड़कर 2,55,530 रुपये वसूल किए गए।

वहीं 332 यात्रियों को बिना टिकट पकड़कर 3,17,560 रुपये वसूल किए गए, बिना बुक किए गए समान वाले 1 यात्री को प्रभारित कर 2050 रुपये वसूल किए गए। उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।