FIR Against 28 Youths: भगवा झंडा हटाकर नीला झंडा लगाने पर उदयपुर में माहौल गरमाया

1389

FIR Against 28 Youths: भगवा झंडा हटाकर नीला झंडा लगाने पर उदयपुर में माहौल गरमाया

घटना उदयपुर जिले के गोगुन्दा (तहसील) कस्बे में हुई. वहां शुक्रवार शाम को क्षेत्र के एक चौराहे पर लगा भगवा झंडा हटा दिया गया.माहौल और ज्यादा बिगड़ता उससे पहले मौके पर पुलिस पहुंची और युवकों को पीछे किया.हालांकि तब तक युवक भगवा झंडा हटा चुके थे.घटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र के थानों से,पुलिस लाइन से बड़ी संख्या पुलिस जाब्ता गोगुन्दा पहुंचा.शनिवार को भी सुबह 10 बजे से भिड़ जुटाना शुरू हो रही थी.

कब और कहां हुई यह घटना

शुक्रवार को देशभर में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम हुए.कहीं सम्मान समारोह, तो कहीं सभाएं हुईं तो कही रैलियां निकाली गईं. ऐसी ही एक रैली उदयपुर जिले से 30 किलोमीटर दूर गोगुंदा कस्बे में निकली.यहां इस रैली ने धार्मिक विवाद को हवा दे दी क्योंकि रैली में युवाओं ने भगवा झंडा हटाकर आसमानी रंग का यानी भीम सेना का झंडा लगा दिया.

दरअसल हुआ यूं कि गोगुन्दा के जसवंतगढ़ में अंबेडकर जयंती की रैली निकली. यह रैली गांव के महाराणा प्रताप चौराह पर पहुंची.रैली से में शामिल युवाओं ने सर्किल पर लगे बड़े भगवा ध्वज को हटाना शुरू कर दिया.मौजूद पुलिस कुछ समझ पाती और महिला कांस्टेबल के पहुंचने तक ध्वज को हटा दिया था. भगवा हटाने के बाद वहां भीम सेना के ध्वज को लगा दिया गया. पुलिस द्वारा युवाओं को रोका गया परंतु युवा नारेबाजी करते रहे.

पुलिस का क्या कहना है

इसकी सूचना पर गांव से भी ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए.पुलिस ने भीम सेना के ध्वज के पास भगवा ध्वज को लगा दिया.सोशल मीडिया पर भी भगवा ध्वज को हटाने का वीडियो वायरल हो गया. बढ़ते तनाव को देखते हुए देर शाम तक मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पुलिस बल मौजूद रहा. थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया की मामले में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया हैं. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.