FIR Against BJP Leader & Husband : मुरैना की BJP नेत्री डॉ मनु शर्मा और उनके पति डॉ राजेश शर्मा के खिलाफ अवैध गर्भपात का मामला दर्ज!

नर्सिंग छात्रा का सबलगढ़ के निजी अस्पताल में यह अवैध गर्भपात हुआ!

230

FIR Against BJP Leader & Husband : मुरैना की BJP नेत्री डॉ मनु शर्मा और उनके पति डॉ राजेश शर्मा के खिलाफ अवैध गर्भपात का मामला दर्ज!

Morena : भाजपा की जिला उपाध्यक्ष डॉ मनु शर्मा और सबलगढ़ के बीएमओ उनके पति डॉ राजेश शर्मा के खिलाफ अवैध गर्भपात का मामला दर्ज किया गया। यह मामला ग्वालियर के हजीरा थाने में दर्ज हुआ है। दोनों के पिछले चार दिन से भूमिगत होने की जानकारी है।

भाजपा नेत्री व पति के अलावा तीन अन्य भी सह आरोपी बनाए गए। नर्सिंग की छात्रा ने यह मामला दर्ज कराया। भाजपा नेत्री व पति ने सबलगढ़ कस्बे के केडी अस्पताल में नर्सिंग छात्रा का गर्भपात किया था।।बताया गया कि नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा के साथ उसके कथित प्रेमी ने दुष्कर्म किया था। इसके बाद महिला नेत्री के पति ने छात्रा का गर्भपात किया।

नर्सिंग छात्रा की शिकायत पर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक उसके चाचा, भाई, बहनों के अलावा अवैध रूप से गर्भपात करने वाले सबलगढ़ के बीएमओ और उसकी पत्नी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। भाजपा नेत्री डॉ मनु शर्मा और उनके पति सबलगढ़ बीएमओ डॉ राजेश शर्मा ने निजी क्लीनिक पर सबलगढ़ में यह अवैध गर्भपात किया था। पीड़ित नर्सिंग छात्रा ने ग्वालियर के हजीरा थाने में शिकायत की है।