FIR against JAAT : ‘जाट’ फ़िल्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, FIR दर्ज, स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध की मांग!

फ़िल्म की सफलता के बाद नया बवाल, सनी देओल भी मामले में फंसे!

382

FIR against JAAT : ‘जाट’ फ़िल्म पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, FIR दर्ज, स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध की मांग!

Jalandhar : सनी देओल की फ़िल्म ‘जाट’ ने अपना असर दिखा दिया। फिल्म के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। जालंधर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया कि फिल्म के एक सीन ने ईसाई समुदाय को ठेस पहुंचाई है। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसने अभी तक 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

अब एक्शन ड्रामा की टीम के खिलाफ एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। मुख्य अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिल्म की टीम के खिलाफ जालंधर के सदर थाने में धारा 299 बीएनएस के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की एफआईआर दर्ज की गई है।

IMG 20250419 WA0009

‘जाट’ की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया। ईसाई समुदाय ने फिल्म पर आपत्ति जताई है और चर्च के दृश्य पर निराशा व्यक्त की। दरअसल, फिल्म के एक सीन में रणदीप हुड्डा एक चर्च के अंदर, पवित्र मंच के ऊपर रखे क्रूस के नीचे खड़े दिखाई देते हैं। जबकि, मंडली के सदस्य प्रार्थना करते दिखाई दे रहे। इसमें चर्च के अंदर गुंडागर्दी और धमकी को भी दर्शाया गया है। इससे ईसाई समुदाय निराश है और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग कर रहे हैं। यही नहीं समुदाय के प्रतिनिधियों ने संयुक्त आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

‘जाट’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो गोपीचंद मालिनेनी की ओर से लिखित और निर्देशित है। मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से इसे निर्मित किया गया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुडा के साथ सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी रविशंकर और बब्लू पृथ्वीराज शामिल हैं।