FIR Against MLA:मेडिकल स्टोर संचालक से 1 करोड़ रुपए मांगने के मामले में विधायक पर FIR!

1731

FIR Against MLA:  मेडिकल स्टोर संचालक से 1 करोड़ रुपए मांगने के मामले में विधायक पर FIR!

Ratlam : जिले के सैलाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक को धमकाकर 1 करोड़ रुपए मांगने के मामले में सैलाना विधानसभा सीट से निर्दलीय रुप से विजय हुए भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने विधायक कमलेश्वर डोडियार के विरुद्ध मामले में मेडिकल संचालक तपन राय की रिपोर्ट पर अवैध वसूली की धारा 327, 385 भादवि में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसमें विधायक डोडियार के साथ उनके प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर का नाम भी शामिल है।

बता दें कि विधायक डोडियार हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं उनका एक व्यक्ति को धमकाने का आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विधायक की दादागिरी की बात सुनाई दे रही है।

क्या था मामला!

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ बजाना के राजपूत मोहल्ले के मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय 47 ने एफआईआर दर्ज करवाई है, इसमें तपन ने बताया कि 19 फरवरी की शाम को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने दुकान पर काम करने वाले अंकल चारेल को फोन कर गालियां दी, मैंने बात की तो विधायक ने मुझे भी गालियां देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस के मेडिकल चल रहा है, एक्सपायरी व नकली दवाइयां बेच रहा है, तुरंत मेरे से सैलाना कार्यालय आकर मिल, नहीं आया तो ठीक नहीं रहेगा, मैं शाम को कार्यालय पहुंचा तो मोबाइल बाहर रखवा कर अंदर बुलाया, जहां विधायक डोडियार ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अवैध रूप से मेडिकल शॉप चल रहा है, मैं तुझे यहां रहने नहीं दूंगा, मैंने मेडिकल का लाइसेंस होने की बात कही।

इस पर विधायक डोडियार ने गालियां देते हुए मेरी कॉलर पड़कर झूमाझटकी करते हुए मुझे धमकी देते हुए कहा कि यहां रहकर काम करना है तो मुझे 1 करोड़ रुपए देने होंगे। नहीं दिए तो जेल जाने के लिए तैयार रहना। फिर मुझे बाहर बिठाकर चारेल अंकल को अंदर बुलाया और उन्हें भी धमकाते हुए थप्पड़ मारकर कार्यालय से भगा दिया। हम दोनों बहुत डर गए थे। 23 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे विधायक डोडियार फिर मेरे मेडिकल स्टोर पर आए थे और बहुत देर बैठकर दबाव बनाया और मुझे कहा कि अभी भी समय है समझ जा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। इस पर मैंने कहा था कि 1 करोड़ रुपए का इंतजाम नहीं कर सकता हूं। तपन रॉय ने पुलिस को बताया था कि मैं विधायक डोडियार से बहुत डरा हुआ हुं। मुझे प्रोटेक्शन दिया जाए।

Honey Trap : युवक को इश्क के चक्कर में फंसाया अश्लील वीडियो बनाया! 

क्या कहते हैं एसपी

मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय की शिकायत पर जांच के बाद डोडियार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एक और व्यापारी से रुपए मांगे जाने का आडियो मिला है। जांच कर रहे हैं। सही पाए जाने पर केस दर्ज करेंगे।
राहुल कुमार लोढ़ा

जैन परिवार ने लिया देहदान करने का संकल्प!